नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 129वीं जयंती पर जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्र में अलग-अलग समारोह होंगे. विशेष आयोजन लाजपत पार्क स्थित मुख्य स्मारक स्थल पर होगा. नाथनगर स्थित सुभाष चौक, गांधी शांति प्रतिष्ठान व अन्य स्थानाें पर कार्यक्रम होंगे. बिहार बंगाली समिति, भागलपुर शाखा की ओर से वर्षों से नेताजी की जयंती पर होने वाला मेगा रक्तदान शिविर व प्रभातफेरी को इस बार स्थगित कर दिया गया है. सचिव शुभंकर बागची ने बताया कि इस बार मशहूर उपन्यासकार शरतचंद्र चट्टोपाध्याय का दुर्गाचरण प्राथमिक विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से अपमानित करने के विरोध में प्रतिवाद स्वरूप स्थगित किया गया. इस बार सादगीपूर्वक लाजपत पार्क में आयोजन होगा.
आशीष सेन, सुभाष संघ के पदाधिकारी
————-नवनिर्मित प्रतिमा का निर्माण पश्चिम बंगाल के कृष्णनगर, नदिया के शिल्पकार राजीव पाल ने किया था. जनवरी 2024 में नवनिर्मित मूर्ति के रख-रखाव का अभाव को देखते हुए फिर आकर्षक एवं मजबूत छावनी का निर्माण कराया गया. इस पूरे परियोजना में लगभग 9 लाख खर्च आया. इसे संघ के सदस्यों ने पूर्ण रूप से अपने अंशदान द्वारा एकत्रित किया. इस कार्य में किसी संस्था व अन्य श्रोत से कोई आर्थिक सहयोग नहीं लिया गया.
सिद्धार्थ सर्वाधिकारी, सुभाष संघ के पदाधिकारी—————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है