TMBU में लगा छात्र दरबार, 229 स्टूडेंट्स को दी गयी डिग्री

भागलपुर में शनिवार को 229 छात्र-छात्राओं को TMBU के बहुउद्देशीय प्रशाल में डिग्री दी गई.

By Anand Shekhar | March 17, 2024 12:19 AM
an image

भागलपुर. TMBU के बहुउद्देशीय प्रशाल में शनिवार को कुलपति प्रो जवाहर लाल की अध्यक्षता में छात्र दरबार लगाया गया. मौके पर 229 छात्र-छात्राओं को कुलपति ने डिग्री प्रदान की. 29वें छात्र दरबार में स्टूडेंट्स से जुड़े 255 मामले आये थे. इसमें पीजी रिजल्ट के छह व यूजी पेंडिंग रिजल्ट के 11, अंकपत्र के एक, एडमिट कार्ड के दो व कॉपी की छायाप्रति से संबंधित छह मामलों को निष्पादित किया गया.

अब तक 6000 से अधिक स्टूडेंट को छात्र दरबार में डिग्री

इस दौरान वीसी ने कहा कि अब तक के छात्र दरबार में छह हजार से अधिक डिग्री स्टूडेंट्स को प्रदान की गयी है. छात्र दरबार के माध्यम से छात्रों की समस्या का निवारण तेज गति से विवि में किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विवि प्रशासन का प्रयास है कि छात्रों की समस्या को काफी कम किया जाये, ताकि उन्हें विवि का चक्कर नहीं लगाना पड़े. इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा, प्रो रामसेवक सिंह सहित परीक्षा विभाग के सभी कर्मचारी मौजूद थे.

मतदाता जागरूकता को लेकर छात्रों को दिलाई गयी  शपथ

टीएनबी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले गुरुवार को छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता संबंधी शपथ दिलायी गयी. छात्रों ने प्रण लिया कि वो अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के संदर्भ में जागरूक करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ एसएन पांडे ने की. उन्होंने इस मुहिम को गति देने के लिए हर संभव सहयोग करने की बात कही.

शपथ ग्रहण कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अजीत कुमार ने किया. इस दाैरान भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ चंदन कुमार, सहित दीपू, राधिका, सीमा, दीपक, प्रतीक, मोनिका, आनंद, प्रियदर्शिनी आदि स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ श्वेता पाठक ने बताया कि 25 मार्च तक कॉलेज के एनएसएस द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया जायेगा.

आंबेडकर विभाग की छत का प्लास्टर टूट कर गिरा, बड़ा बाबू बाल-बाल बचे

टीएमबीयू के पीजी आंबेडकर विभाग में शनिवार को कार्यालय की छत का प्लास्टर अचानक से टूट कर गिर गया. घटना में विभाग के बड़ा बाबू खगेंद्र कुमार बाल-बाल बचे गये. खगेंद्र कुमार ने बताया कि वह काम करने के लिए कार्यालय जा रहे थे, तभी छत से प्लास्टर गिर पड़ा, वे किसी तरह से जान बचाकर भागे.

विभाग के हेड डॉ संजय कुमार रजक ने कहा कि भवन जर्जर है. शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं जान जोखिम में डालकर यहां रहते हैं. मामले को लेकर विवि प्रशासन को कई बार आवेदन दे चुका हूं. भवन जर्जर होने के कारण कमरे के दो कोने में छात्रों को बैठाकर पीजी सेमेस्टर तीन की इंटरनल परीक्षा ली जा रही है. उधर, छात्रा सिंधू झा ने कहा कि विभाग की छत लगातार टूट-टूट कर गिर रही है. ऐसे में अनहोनी का खतरा बना रहता है.

Exit mobile version