छात्र दरबार में 161 स्टूडेंट्स को दी गयी डिग्री

टीएमबीयू स्थित सीनेट हॉल में शनिवार को 46वें छात्र दरबार का आयोजन किया गया. इसमें 161 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 9:36 PM

टीएमबीयू स्थित सीनेट हॉल में शनिवार को 46वें छात्र दरबार का आयोजन किया गया. इसमें 161 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गयी. वहीं, कुल 186 मामलों का निष्पादन किया गया. कुलपति के नहीं आने पर विवि के सीनियर शिक्षक प्रो अशोक कुमार ठाकुर व प्राॅक्टर डॉ अर्चना साह संयुक्त रूप से छात्रों को डिग्री प्रदान की. छात्र दरबार में 161 डिग्री, एक पीजी रिजल्ट, स्नातक के आठ पेंडिंग रिजल्ट, नौ एडमिट कार्ड व उत्तरपुस्तिका की सात छायाप्रति दी गयी. विवि के एग्जाम कंट्रोलर डॉ आनंद कुमार झा ने कहा कि छात्र दरबार में जो विद्यार्थी डिग्री नहीं लेते हैं. विवि के काउंटर पर तीन दिनों तक रखा रहता है. इसके बाद भी नहीं ले जाते हैं. संबंधित कॉलेजों को भेज दिया जाता है. उन्होंने कहा कि कुछ छात्रों की डिग्री कॉलेजों को भेजी जा चुकी है. ऐसे छात्र-छात्राएं अपने-अपने कॉलेज से ही डिग्री ले सकते हैं. डॉ झा ने कहा कि छात्र दरबार के लिए सोमवार, मंगलवार व बुधवार को विवि छात्र सेवा केंद्र स्थित काउंटर पर आवेदन लिया जाता है. शनिवार को आयोजित होने वाले छात्र दरबार में डिग्री आदि प्रदान की जाती है. ———————— टीएनबी कॉलेज केंद्र से नकल के आरोप में छह निष्कासित टीएमबीयू में चल रही पार्ट टू सब्सिडियरी की परीक्षा में शनिवार को नकल के आरोप में छह छात्रों को निष्कासित किया गया है. टीएनी कॉलेज के केंद्राधीक्षक प्रो एसएन पांडे ने कहा कि प्रथम पाली में चार व दूसरी पाली में दो छात्रों को चिट के साथ रंगेहाथ पकड़े जाने पर परीक्षा नियमानुसार निष्कासित किया गया है. बीएन कॉलेज व बीएलएस कॉलेज के विद्यार्थी है. उन्होंने बताया कि ऑनर्स विषय से लेकर अबतक कुल 50 छात्रों को नकल के आरोप में निष्कासित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version