छात्र दरबार में 243 स्टूडेंट्स को दी गयी डिग्री
टीएमबीयू में शनिवार को सीनेट हॉल में छात्र दरबार आयोजित किया गया. इसमें विवि के प्रभारी कुलपति प्रो अशोक कुमार ठाकुर के हाथों 243 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी गयी.
टीएमबीयू में शनिवार को सीनेट हॉल में छात्र दरबार आयोजित किया गया. इसमें विवि के प्रभारी कुलपति प्रो अशोक कुमार ठाकुर के हाथों 243 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी गयी. कुल 294 मामले छात्र दरबार में आये थे. इसमें पीजी पेंडिंग रिजल्ट के चार व स्नातक पेंडिंग रिजल्ट के 12, अंकपत्र के छह, एडमिट कार्ड के नौ, माइग्रेशन के एक व उत्तरपुस्तिका के 19 मामलों का निष्पादन किया गया. प्रॉक्टर डॉ अर्चना साह, डॉ फिरोज आलम, परीक्षा विभाग के कर्मचारी पुष्पराज सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे. उधर, विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने कहा कि 27 अप्रैल को छात्र दरबार का आयोजन नहीं किया जायेगा, क्योंकि लोकसभा चुनाव के तहत 26 अप्रैल को मतदान होना है. इसमें विवि के सभी कर्मचारी चुनावी कार्य में शामिल रहेंगे. ऐसे में छात्र दरबार का आयोजन नहीं किया जायेगा.