Bhagalpur news दिल्ली चुनाव परिणाम से उत्साहित एनडीए ने निकाला विजय जुलूस
दिल्ली में भाजपा की जीत पर एनडीए कार्यकर्ता ने सुलतानगंज में विजय जुलूस निकाला.
दिल्ली में भाजपा की जीत पर एनडीए कार्यकर्ता ने सुलतानगंज में विजय जुलूस निकाला. कार्यकर्ताओं ने नगर सभापति राज कुमार गुड्डू के आवास पर भाजपा नेता अरुण कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बैठक कर पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष नवीन कुमार बन्नी के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाला गया. आतिशबाजी करते हुए एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर मिठाई बांटा. नगर सभापति राज कुमार गुड्डू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली की जनता ने जो आशिर्वाद दिया है, इसके लिए दिल्ली की जनता बधाई के पात्र हैं. शुभकामनाएं दिया. मुख्य पार्षद ने कहा कि बिहार में भी 2025 में एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी.मौके पर विधायक प्रो ललित नारायण मंडल सहित एनडीए के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है