7 बोतल विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
7 बोतल विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
इशाकचक थाना क्षेत्र के कुम्हार टाेली इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार देर रात मद्य निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी. मामले में पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 7 बोतल विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त कैलाश कुमार है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार ने बताया कि युवक छोटी-छोटी शराब की खेप खरीद कर उसकी डिलीवरी करता था. इसकी सूचना मिलने पर कार्रवाई की गयी. रविवार को गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया. शराब के अवैध कारोबार के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज को खंगाला जा रहा है. क्लिनिक में रिश्तेदार मरीज से मिलने गयी थी, मोबाइल हुआ चोरी तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हटिया रोड स्थित एक क्लिनिक में भर्ती अपने रिश्तेदार से मिलने गयी महिला का मोबाइल चोरी हो गया. मामले में मुंगेर जिला के तारापुर स्थित राजगुरु गांव की रहने वाली रजनी पूजा के लिखित आवेदन पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. आवेदिका ने पुलिस को बताया कि उनकी भतीजी के ऑपरेशन के बाद वह उससे मिलने गयी थी. जहां उनके पर्स में मोबाइल रखा हुआ था. पर जब वह क्लिनिक से बाहर निकली तो उनके पर्स से मोबाइल चोरी हो चुकी थी. पुराने विवाद को लेकर मारपीट, घायलों ने दर्ज कराया बयान सबौर थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव में विगत 13 दिसंबर देर रात हुई मारपीट में घायल हुए लोगों को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से उन्हें रविवार को डिस्चार्ज किया गया. डिस्चार्ज किये जाने के बाद बरारी पुलिस ने घायलों का फर्द बयान दर्ज किया है. जिसमें उन्होंने 3 दिसंबर को देर रात सोने के दौरान ही विपक्षियों द्वारा खंती और लाठी आदि से पीट कर बुरी तरह से घायल करने का आरो लगाया गया है. मामले में उन्होंने पड़ाेसी सुनील यादव, आदित्य, नितेश आदि लोगों को नामजद आरोपित बनाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है