रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर टिकट नहीं देने का मामला प्रकाश में आया है. छात्र युवा नेता सन्नी चौधरी ने इसकी शिकायत रेलवे के उच्च अधिकारी से की है. सन्नी ने बताया कि काउंटर पर खुदरा पैसा नही देने पर टिकट नहीं दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि कतार में लगे रहने के बाद टिकट लेने के लिए 50 रुपये का नोट दिया. मौजूद कर्मी ने बोला कि 20 रुपये का खुदरा दो, नहीं तो टिकट नहीं मिलेगा. बहुत गलत तरीके से जवाब दिया. ट्रेन आने वाली थी. इसकी शिकायत स्टेशन प्रबंधक गिरीश प्रसाद सिंह से की. सन्नी ने मामले को लेकर रेलवे के उच्च अधिकारी से कार्रवाई की मांग की है.
मुखिया ने पंचायत के विकास को लेकर चर्चा की
प्रखंड व अंचल में बीडीओ व सीओ के प्रभार में परीक्ष्यमान सहायक समाहर्ता गरिमा लोहिया से शिष्टाचार मुलाकात सोमवार को मुखिया संघ के प्रवक्ता संजीव विधान व खेरैहिया पंचायत के मुखिया अनिल मंडल ने की. मुखिया ने परीक्ष्यमान सहायक समाहर्ता को बुके देकर स्वागत किया. मुखिया ने बताया कि पंचायत के विकास को लेकर चर्चा की. परीक्ष्यमान सहायक समाहर्ता सह बीडीओ ने हर संभव विकास का आश्वासन दिया. पैक्स चुनाव के बाद पंचायत भ्रमण किया जायेगा. मुखिया से मतदाता सूची में लिंगानुपात बढ़ाने में मदद करने की भी बात कही.अकबरनगर में सफाई कर्मियों ने हड़ताल लिया वापस
नगर पंचायत अकबरनगर में लगातार तीन दिनों से सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर थे. सोमवार को सफाई कर्मियों के हड़ताल वापस लेने के बाद सफाई कार्य शुरू कर दिया. सफाई कर्मियों की मांगों पर नगर पंचायत के अध्यक्ष किरण देवी के प्रतिनिधि अंजीत कुमार ने सफाई एजेंसी के साथ सफाई कर्मियों की मांगों को लेकर वार्तालाप किया. सफाई कर्मियों की मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया. कई सफाई कर्मियों को हटाया गया था. काम पर वापस रखा गया. कई मांग पूरा होने के बाद सफाई कर्मियों ने हड़ताल वापस लेने की घोषणा की. सोमवार से युद्ध स्तर पर नगर पंचायत में सफाई कार्य शुरू कर दिया गया. सभी सफाई कर्मियों को समय-समय पर सफाई का उपकरण के साथ-साथ सुरक्षा के लिए ड्रेस, जूता व आवश्यक सामान उपलब्ध कराया जायेगा.महेशी के पास गड्ढे में मिला अज्ञात युवक का शव
सुलतानगंज. महेशी चौक के समीप एक गड्ढे में एक युवक का शव सोमवार को मिला. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन करने में जुटी है. शव की अभी तक कोई पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस आसपास के लोगों से शव की पहचान कराने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है