जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल भागलपुर के कर्मियों ने बुधवार को पुरानी पेंशन योजना की मांग पर नववर्ष को ब्लैक डे कार्यक्रम के रूप में मनाया. ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने काला फीता लगाकर मांग का समर्थन किया. केंद्रीय और राज्य संघ के आह्वान पर जेएलएनएमसीएच के बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ गोपगुट के बैनर तले शांतिपूर्ण प्रदर्शन हुआ. अस्पताल की स्टाफ नर्स सहित सभी कर्मचारियों ने काला फीता लगाकर कामकाज किया. गोपगुट के सचिव सह एनएमओपीएस भागलपुर के कोषाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि एक जनवरी 2004 को ही केंद्र सरकार द्वारा न्यू पेंशन स्कीम एनपीएस शुरू की गयी थी. उसी तर्ज पर बिहार में एक सितंबर 2005 से राज्य कर्मचारियों के लिए भी लागू किया गया. ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग पर केंद्र और राज्य कर्मी लगातार विरोध करते आ रहे हैं. आने वाले समय में भूख हड़ताल जैसे आंदोलन की योजना बन रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है