एफएलएन व एलइपी किट को लेकर भेजा डिमांड

एफएलएन व एलइपी किट को लेकर फिर से डिमांड बीआरसी से भेजा गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 2:00 AM

एफएलएन व एलइपी किट को लेकर फिर से डिमांड बीआरसी से भेजा गया है. बीइओ रेखा भारती ने 16 हजार 475 किट का डिमांड विभिन्न कक्षा के बच्चों के लिए भेजा है. लेखापाल कृष्ण नंदन कुमार पासवान ने बताया कि वर्ग एक से 12 वीं कक्षा तक के लिए भेजे गये डिमांड में सुलतानगंज प्रखंड में 46 हजार 112 नामांकित बच्चों में वर्ग एक से 12 तक 30 हजार 312 किट ही पूर्व में मिला था. बाकी बच्चों को किट उपलब्ध कराने को लेकर 16 हजार 475 किट का डिमांड कक्षा के अनुसार बच्चों के नामांकन के अनुसार किया गया है. किट आने के बाद छूटे बच्चों को मिलेगा.

प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम शिक्षा चौपाल 28 को

राज्य में विज्ञान व गणित विषय पर कक्षा छह से आठ की पाठ पुस्तक के पाठ आधारित प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम अंतर्गत पढ़ी गयी बातों का जीवन में प्रयोग तथा जीवन के अनुभवों का पढ़ाई के संबंध के प्रति अभिभावकों की जागरूक करने लिए दीक्षा पर माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट शिक्षा चौपाल 28 सितंबर को होना है. राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद के निदेशक के निर्देश के आलोक में डीपीओ प्राथमिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान डॉ मो जमाल मुस्तफा ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और सभी प्रधानाध्यापक को निर्देशित कर शिक्षा चौपाल को निर्धारित तिथि में पूर्ण करने का निर्देश दिया है. प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम अंतर्गत माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट संचालित की जा रही है. जिसके अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय के कक्षा छह से आठ के अभिभावकों के साथ विद्यालय में शिक्षा चौपाल आयोजित करना है. क्रियान्वयन एवं आकलन दीक्षा पोर्टल से किया जायेगा. कार्यक्रम में सभी उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को शिक्षा चौपाल को निर्धारित तिथि तक पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया है.

शादी की नीयत से भगायी दो नाबालिग लड़की मिलीरशलपुर थाना क्षेत्र से पिछले दिनों शादी की नीयत से भगायी गयी दो नाबालिग लड़की रशलपुर थाना की पुलिस को मिल गयी है. थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के धनौरा और एकचारी पूरब टोला गांव से शादी की नीयत से भगायी गयी लड़की का मेडिकल टेस्ट करवाया कोर्ट में पेश किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version