गांव के बीच डब्ल्यूपीयू का निर्माण बदलने की मांग

गनगनिया पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गतडब्ल्यूपीयू का निर्माण स्थल बदलने की मांग की है

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 11:30 PM

गनगनिया पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गतडब्ल्यूपीयू का निर्माण स्थल बदलने की मांग की गयी है. गांव के बीचोबीच स्थल है, जिससे परेशानी होगी. भूमि अधिग्रहण स्थल बदलने की मांग को लेकर पंसस ने ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन बीडीओ को दिया है. पंसस रवीना खातून ने बताया कि पंचायत के वार्ड पांच, खाता संख्या 1562, खेसरा 995, रकबा 20 डिसमिल पर गड्ढा है, जो अनावाद बिहार सरकार के नाम से जमीन है. यह जमीन गांव के बीच में है. डब्ल्यूपीयू का निर्माण उक्त जमीन पर करने से गांव में प्रदूषण फैल जायेगा. निर्माण स्थल बदलने की मांग की गयी. ग्रामीण इस निर्माण स्थल का विरोध कर रहे है. पंचायत समिति सदस्य ने बताया कि मध्य विद्यालय सरस्वती स्थान की दूरी मात्र 50 मीटर है. पूरे गांव का बारिश व घरेलू पानी का निकास स्थान यही गड्ढा है. निवेदन किया गया है कि जांचोंपरांत गांव व विद्यालय की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए दूसरे स्थल का चयन किया जाय, जिसमें परेशानी नहीं हो.

सीओ ने छह लोगों को भेजी नोटिस, भूमि का सीमांकन 21 को

सीओ ने उक्त भूमि का सीमांकन 21 नवंबर को निर्धारित किया है. निर्धारित तिथि को स्थल पर उपस्थित होने के लिए छह लोगों को नोटिस भेजी गयी है. निर्धारित तिथि पर उपस्थित नहीं रहने पर अनुपस्थित माना जायेगा. मापी का कार्य संपन्न कर दिया जायेगा. इसके बाद किसी प्रकार का दावा स्वीकार नहीं किया जायेगा.

केक काट कर केनरा बैंक का 119 वां स्थापना दिवस मनाया

केनरा बैंक का 119वां स्थापना दिवस शाखा सुलतानगंज में मनाया गया. नप के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू सहित वार्ड पार्षद और स्थानीय सम्मानित ग्राहक के साथ बैंक के कर्मियों ने केक काटकर स्थापना दिवस मनाया. इस दौरान मुख्य पार्षद ने बैंक से जुड़ कर सुविधा लेने की बात कही. शाखा प्रबंधक चंद्रशेखर ने बताया कि ग्राहकों को बैंक से जुड़ी वित्तीय लेनदेन की कई जानकारी दी गयी. मौके पर बैंक के कर्मी अमर कुमार, ज्योति सिंह, मोनू कुमार, पार्षद नवीन कुमार बन्नी,संजय चौधरी के अलावा सम्मानित ग्राहक प्रभाष चंद्र कुशवाहा, प्रेम प्रभात सिंह आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version