14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिजिक्स के शिक्षक का तबादला स्थगित करने की मांग

टीएनबी कॉलेज के फिजिक्स विभाग के शिक्षक डॉ पंकज कुमार के स्थानांतरण को स्थगित करने की मांग विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा किया जा रहा है.

टीएमबीयू के पीजी हिंदी विभाग के शिक्षक डॉ दिव्यानंद देव की वापसी की मांग को लेकर छात्रों का अनशन कार्यक्रम अभी चल ही रहा था. अब एक और मामला शिक्षक की वापसी को लेकर उठने लगा है. टीएनबी कॉलेज के फिजिक्स विभाग के शिक्षक डॉ पंकज कुमार के स्थानांतरण को स्थगित करने की मांग विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा किया जा रहा है. इस बाबत छात्रों ने विवि में आवेदन देकर शिक्षक का तबादला स्थगित करने के लिए कुलपति से लिखित अनुरोध किया है. दरअसल, डॉ पंकज कुमार मूल रूप से जेपी कॉलेज नारायणपुर में कार्यरत है. लंबे समय से टीएनबी कॉलेज में प्रतिनियुक्ति थे. अब विवि से डॉ पंकज का तबादला मुरारका कॉलेज में कर दिया गया है. हालांकि कॉलेज के शिक्षक भी दबे जुबान में डॉ पंकज के पठन-पाठन से प्रभावित है. उन शिक्षकों ने भी डॉ पंकज को फिजिक्स विषय के लिए बढ़िया शिक्षक बताते हैं. छात्रों ने कहा, उनके जैसा फिजिक्स में कोई नहीं पढ़ाई सकता – टीएनबी कॉलेज के पीजी फिजिक्स विभाग के विद्यार्थी जितेंद्र कुमार, निकिता कुमारी, श्रुति पराशर, मुस्कान कुमारी, कृति पराशर, गौतम कुमार, विनय कुमार, ऋषिकांत मुरारी, सुधीर कुमार, रंजीत कुमार, मनीष कुमार व बीएससी पार्ट थ्री के छात्र अंकित कुमार, अनिल कुमार सहित करीब सौ छात्र-छात्राओं ने कुलपति को दिये आवेदन में कहा कि फिजिक्स उनके जैसा कोई नहीं पढ़ाई करा सकते हैं. डॉ पंकज कुमार का तबादला विभाग के विद्यार्थियों के लिए दुखद : प्रतीत होता है. क्योंकि यहां के विद्यार्थी के फिजिक्स में उज्जवल भविष्य का निर्माण में उनका योगदान बहुत महत्वपूर्ण है. छात्रों ने कहा कि विभाग से उनका जाना सभी विद्यार्थियों के लिए फिजिक्स का एक महत्वपूर्ण स्तंभ खोने जैसा है. छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए तबादला स्थगित किया जाये – छात्र-छात्राओं ने कुलपति किये अनुरोध में कहा कि भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनका तबादला स्थगित का दिया जायेे. पुन: टीएनबी कॉलेज में पदस्थापित करने की कृपा की जाये. ताकि विद्यार्थियों का सुनहरा भविष्य के लिए डॉ पंकज का मार्गदर्शन मिलता रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें