विभिन्न सांस्कृतिक संगठन से जुड़े रंगकर्मी व संस्कृतियों का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को डीएम कार्यालय पहुंचे. यहां डीएम की अनुपस्थिति में मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में रंगकर्मियों के लिए आधुनिक प्रेक्षागृह उपलब्ध कराने की मांग उठायी गयी. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व दिशा जन सांस्कृतिक मंच के संयोजक प्रो चंद्रेश ने किया. ज्ञापन में कहा कि भागलपुर शहर की एक गौरवशाली सांस्कृतिक परंपरा रही है. महान उपन्यासकार शरत चन्द्र, अभिनेता अशोक कुमार, मशहूर कहानीकार बनफूल व राष्ट्रकवि दिनकर समेत अनेक विभूतियों की यह कर्मभूमि रही है. प्राचीन कमिश्नरी का मुख्यालय होने के बावजूद यहां तमाम सुविधाओं से सुसज्जित प्रेक्षागृह की कमी है. स्थानीय रंगकर्मी, संस्कृतिकर्मी लगातार मांग करते रहे हैं. संग्रहालय स्थित अंग सांस्कृतिक भवन के जीर्णोद्धार व आधुनिकीकरण का काम जुलाई 2020 में शुरू हुआ और तीन साल बाद 2024 में यह पूरा हो पाया.
प्रेक्षागृह निर्माण के दौरान हुई थी चूक
ये मांगें रखीं
– प्रेक्षागृह परिसर में 100 केवीए का एक नया ट्रांसफार्मर लगवायें– हैंडओवर की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने का निर्देश दें
– रंगकर्मियों, संस्कृतिकर्मियों को आसानी से मामूली शुल्क देकर प्रेक्षागृह उपलब्ध हो– कला, संस्कृति के जानकार लोगों की एक स्थानीय कमेटी बनवायें अधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है