19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयर टैक्सी की सुविधा शीघ्र शुरू करने की मांग

गोराडीह से चिह्नित स्थल पर ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनने तक मौजूदा हवाई अड्डा से एयर टैक्सी सेवा शीघ्र शुरू करने की मांग इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने जिलाधिकारी डॉ नवलकिशोर चौधरी से की है.

गोराडीह से चिह्नित स्थल पर ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनने तक मौजूदा हवाई अड्डा से एयर टैक्सी सेवा शीघ्र शुरू करने की मांग इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने जिलाधिकारी डॉ नवलकिशोर चौधरी से की है. इस मांग को लेकर बुधवार को एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिला और ज्ञापन सौंपा. एसोसिएशन ने व्यावसायिक होल्डिंग पर नगर निगम की ओर से तीन गुणा तक टैक्स बढ़ाने पर विरोध जताते हुए जिलाधिकारी से इस पर मंत्रालय के फैसले तक रोक लगाने का आग्रह किया. बताया कि इबिया सहित कई संगठनों ने इस वृद्धि के विरोध में नगर विकास मंत्री को पत्र लिखा है. ज्ञापन में बस स्टैंड को जल्द से जल्द वर्तमान स्थान से हटा कर रिक्साडीह ले जाने तथा वहां जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया. एसोसिएशन ने यह भी लिखा कि खराब सड़कों के कारण ट्रैफिक व्यवस्था खराब हो जाती है एवं बरसात में दुर्घटना की आशंका रहती है. जिलाधिकारी से आग्रह किया गया कि संबद्ध विभागों को सड़कों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया जाये. भोलानाथ रेलवे ओवरब्रिज में रेलवे के साथ तकनीकी अड़चन पर एसोसिएशन ने जिलाधिकारी से इस मामले में हस्तक्षेप कर ओवरब्रिज के निर्माण में तेजी लाने का आग्रह किया गया, ताकि भागलपुर की एक बड़ी आबादी को राहत मिल सके. एसोसिएशन ने बड़ी पोस्ट ऑफिस के समीप स्थित स्कूल के समय उस रोड को वन वे करने का आग्रह किया, ताकि जाम से राहत मिल सके. जिलाधिकारी ने ज्ञापन के सभी बिंदुओ पर विचार कर उचित निर्देश देने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल, महासचिव राजीव प्रदीप, उपाध्यक्ष आलोक अग्रवाल तथा सचिव रोहन साह शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें