एमएड सेमेस्टर वन की परीक्षा जल्द लेने की मांग
टीएमबीयू में संचालित एमएड सत्र 2022-24 सेमेस्टर वन की परीक्षा की तिथि घोषित नहीं किये जाने से छात्रों में आक्रोश है.
टीएमबीयू में संचालित एमएड सत्र 2022-24 सेमेस्टर वन की परीक्षा की तिथि घोषित नहीं किये जाने से छात्रों में आक्रोश है. छात्रों ने विवि प्रशासन से एमएड सेमेस्टर वन की परीक्षा जल्द लेने की मांग की है. इसे लेकर छात्रों ने बुधवार को विवि में आवेदन दिया है. टीटी कॉलेज घंटाघर के छात्र नटवर झा, संदीप कुमार, किशन कुमार, आलोक कुमार, प्रभाकर, पूजा, डॉली, प्रीति, सितरा बेगम, सुपिया, दीपिका कुमारी, ज्ञानेंदू, सुरभि आदि छात्रों ने बताया कि सेमेस्टर वन का क्लास नवंबर 2023 से शुरू हुआ था. क्लास पूरा हो चुका है. यहां तक की परीक्षा फॉर्म भी भरवाया गया है. परीक्षा फॉर्म भरने से करीब एक माह बीतने जा रहा है. लेकिन विवि से परीक्षा लेने की तिथि अबतक जारी नहीं की गयी है. ऐसे में उनलोगों का सत्र और आगे बढ़ जायेगा. दूसरी तरफ विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने कहा कि जल्द ही परीक्षा को लेकर तिथि जारी कर दी जायेगी. इस संबंध में काम चल रहा है. —————————— बरहपुरा में शायर फिराक गोरखपुरी की जयंती मनायी बरहपुरा में अंजुमन बाग व बहार के बैनर तले बुधवार को मशहूर शायर फिराक गोरखपुरी की जयंती मनायी गयी. संस्था के महासचिव डॉ परवेज ने कहा कि रघुपति सहाय फिराक गोरखपुरी उर्दू साहित्य का एक रोशन अध्याय है. फिराक गोरखपुरी का नाम पूरी दुनिया में है. उनकी शायरी में इंसानी तहजीब की सदियां बोलती है. उन्होंने नज्मे, रूबाइयां, तनकीदी मजामिन आदि किताब लिखी है. उनकी पुस्तकों में गुले नगमा, रूहे कायनात, नगमा नुमा, गजल, पिछली रात, धरती की करवट रूप, अंदाजे, उर्दू गजल आदि पुस्तक शामिल है. उन्हें साहित्य अकाडमी अवार्ड, गालिब अवार्ड से भी नवाजा गया था. मौके पर जोसर अयाग, शहजोर अख्तर, डॉ अरशद रजा, हबीब मुर्शीद खां, मो शादाब आलम, डॉ सिद्दिकी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है