सैंडिस कंपाउंड में मेला लगाने के विरोध में किया प्रदर्शन

युवा एकता सामाजिक संगठन ने सोमवार को सैंडिस कंपाउंड में लगातार मेला लगाने की अनुमति देने को लेकर नगर निगम व स्मार्ट सिटी के विरोध में प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 8:23 PM

युवा एकता सामाजिक संगठन ने सोमवार को सैंडिस कंपाउंड में लगातार मेला लगाने की अनुमति देने को लेकर नगर निगम व स्मार्ट सिटी के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान जमकर नारेवाजी की गयी. अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय ने आरोप लगाया कि सैंडिस कंपाउंड जनता के संपत्ति है. इसे व्यावसायिक बनाया जा रहा है. बार-बार दुकान सजाकर युवाओं को खेलने से वंचित किया जा रहा है, तो प्रदूषण फैलाया जारहा है. इससे बुजुर्ग, महिला समेत सभी उम्र व वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य लाभ लेने से वंचित किया जा रहा है. डिजनीलैंड लगाकर शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ा जा रहा है.

छात्र- छात्राओं के साथ-साथ मैदान में प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ी मैदान में बिखरे कांटी, कील,खूंटी से घायल हो रहे हैं. इसके अलावा बार-बार मेला संचालक गंदगी फैलाकर पर्यावरण दूषित कर रहे हैं. पार्क को साफ सुथरा बनाने में लोगों को सहयोग करें अन्यथा हम आगे चरणबद्ध आंदोलन को विवश होंगे. विरोध प्रदर्शन करने वालों में महासचिव मंटू यादव, अरविंद कुमार, दिनेश कुमार, विपिन कुमार, रूबी कुमारी, मनोज कुमार, अमृता कुमारी, शशि कुमार, राखी कुमारी, सपना कुमारी, प्रेसी कुमारी, महेश कुमार कामेश्वर मंडल, पवन कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version