अंचल कार्यालय के सामने बासगीत पर्चा की मांग को लेकर प्रदर्शन

अंचल कार्यालय के सामने बासगीत पर्चा की मांग को लेकर प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 11:39 PM

प्रतिनिधि, शाहकुंड कसवा खेरही पंचायत के सपेरा टोला के सैकड़ों लोगों ने स्थाई पुनर्वास की मांग को लेकर शाहकुंड अंचल कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. ग्रामीण सद्दाम, कलाम, हसनैन, सरफराज ने कहा कि शाहकुंड प्रोजेक्ट स्कूल के समीप लाली पहाड़ के पास 50 परिवार मकान बनाकर 50 साल से रह रहे हैं लेकिन वन विभाग द्वारा उक्त स्थान को खाली करने का नोटिस दिया गया है. सपेरा टोला के आक्रोशित लोगों ने बताया कि सरकार द्वारा उन्हें प्रधानमंत्री आवास और शौचालय की राशि प्रदान कर बसाया गया है. सपेरा और नट जाति के लोगों के पास कोई दूसरी जमीन नहीं है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सीओ को आवेदन देकर उक्त जमीन पर बसावट का पर्चा देने की मांग की. सपेरा टोला में एक प्राथमिक विद्यालय का भी निर्माण कराया गया है. वन विभाग का नोटिस मिलने से वर्षों से रह रहे लोग खासे परेशान हैं और सीओ से न्याय की गुहार लगायी है. जदयू की बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा शाहकुंड. शाहकुंड मुख्य बाजार में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. जदयू के जिलाध्यक्ष बिपीन बिहारी सिंह व सुलतानगंज विधानसभा प्रभारी अमरेंद्र कुमार चंद्रवंशी ने विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन को पंचायत स्तर पर मजबूत बनाने की अपील की. मौके पर शाहकुंड प्रभारी चंद्रशेखर मिक्षा बिनू बिहारी सिंह, रामविलास सिंह, मो औरंगजेब प्रदीप कुशवाहा, रामबालक सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version