21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: सितार वादन से प्रकृति से प्रेम का प्रदर्शन

सितार वादन से प्रकृति से प्रेम का प्रदर्शन

-सुर संसार परिवार ने उत्साह के रंग, सितार के संग कार्यक्रम का किया आयोजन

सुर संसार परिवार की ओर से शनिवार को गोशाला सभागार में उत्साह के रंग, सितार के संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सितार वादन से प्रकृति प्रेम को प्रदर्शित किया गया. इस दौरान सितार के सुरों में संगीत प्रेमी इतने डूब गये कि आसपास की गतिविधि से अनभिज्ञ हो गये. सितार गुरु प्रवीर के सुर संसार व किलकारी के शिष्य-शिष्याओं ने सितार वादन की उत्कृष्ट प्रस्तुति दी. समूह सितार वादन में प्रतिभागियों ने एक से एक प्रस्तुति दी. सितार के सुरों से शब्दों के बिना शब्दों का ऐसा आभास दिलाया गया, जिसपर श्रोता वाह-वाह कर उठे और तालियों से पूरा प्रशाल गूंज उठा. प्रस्तुति थॉट कल्याण, काफी, खमाज भैरवी पर आधारित भजन व तीन ताल पर आधारित लहरिया लोक धुन कहरवा और दादरा ताल पर आधारित थी. सितार वादन में डाॅ नीरा पाण्डे, पम्पा घोष, नेहा कुमारी, आशुतोष कुमार, मोहन कुमार, इशू कुमार, नीतू कुमारी ने श्रोताओं का मन मोह लिया. तबला पर ऋषि एवं सितार छात्र मिलन कुमार ने संगत किया. गायन में सुदर्शन ने और वायलिन पर अनुष्का मिश्रा ने संगत किया. मंच संचालन सुनील जैन ने किया.

इस मौके पर अंशु सिंह, गोशाला कमेटी के महामंत्री गिरधारी केजरीवाल, बिहारीलाल चौधरी, डाॅ उदय मिश्रा, आलोक अग्रवाल, रागिनी चौधरी, रितेश रंजन, संजीव कुमार दीपु, डॉ अवधेश, विकास झुनझुनवाला, अजीत सिंह, डॉ. पायल सिंह, माधवी, श्वेता सिंह, विक्रम, वर्षा, अनुपश्री, जफर, महमूद, सुमित मिश्रा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें