24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12वीं में रजिस्ट्रेशन में अधिक राशि लेने को ले छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन

निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूली करने को लेकर सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने धरना प्रदर्शन किया

मधुसुदन सर्वोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिहपुर में 12वीं कक्षा के रजिस्ट्रेशन में शिक्षकों ने बिना रसीद दिये निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूली करने को लेकर शनिवार को विद्यालय के सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने विद्यालय गेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया. छात्र मेहर नाज, विक्की कुमार, मो दिलशाद, गौरव कुमार, संतोष कुमार, मनीषा कुमारी, रेशमा खातून, मो हसर, माधव कुमार, मो अनवर शईद, अनवर हशमत आजमी सहित दर्जनों छात्रों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन डीइओ भागलपुर, प्रखंड प्रमुख बिहपुर, बीडीओ बिहपुर, बीइओ बिहपुर को दिया है. बताया कि विद्यालय की व्यवस्था पूरी तरह लचर है. यहां मुख्य गेट से कार्यालय, कक्षा, खेल मैदान व शौचालय तक कुव्यवस्था देखने को मिलता है. शुद्ध पेयजल की समस्या है. चहारदीवारी क्षतिग्रस्त हैं. 12वीं की छात्रा साबरीन खातून ने कहा घंटों विद्यालय के बाहर खड़ा रहना पड़ता है. बाहरी लड़के विद्यालय में घुस कर मारपीट करते हैं. प्रधानाध्यापक व शिक्षक मनमानी करते हैं. छात्रों ने कहा कि 12वीं कक्षा में रजिस्ट्रेशन का बिना रसीद दिये 1550 रुपये लिये जा रहे हैं. एक ही कक्षा के छात्रों से अलग-अलग राशि ली जाती है, जो गलत है. बिहार बोर्ड से 1430 रुपये लेने के आदेश हैं. छात्रों ने मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की गुहार लगायी है. विद्यालय के एचएम शशि कुमार से संपर्क असफल रहा. नवगछिया एसडीओ ऋतुराज कुमार ने कहा कि बीइओ से विद्यालय की जांच करायी जायेगी. छात्रों से आवेदन मिलने पर स्वयं विद्यालय की जांच करेंगे. सौहार्द व शांतिपूर्ण तरीके से मनाये दुर्गा पूजा उत्सव भवानीपुर थाना परिसर में शनिवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ खुशबू कुमारी व संचालन भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने किया. सीओ विशाल अग्रवाल ने आपसी समन्वय व सौहार्द पूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा मनाने पर जोर देते हुए शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की अपील की. आयोजकों को लाइसेंस की प्रक्रिया पूर्ण करने व पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा .पूजा पंडाल में अश्लील गाना व डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. मां की प्रतिमा का विसर्जन समय पर निर्धारित रूट से ही हो. विसर्जन में घाटों पर सावधानी बरते. पूजा में पुलिस की गश्ती गाड़ी घूमती रहेगी. पूजा पंडाल के आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगे, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें. किसी भी तरह के अफवाह से बचें. अगर कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें ,पहचान गुप्त रखी जायेगी. बैठक में अशोक कुमार यादव, मंटू यादव, वैद्य बाबू साहब, प्रीतम मिश्रा, अब्दुल रहमान, चितरंजन सिंह, अभिषेक जीतू सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें