BHAGALPUR_NEWS भागलपुर. खरीक के अठगामा के बीआरपी और वहां के स्थानीय शिक्षकों के रकम लेन-देन से संबंधित एक वीडियो वायरल होने के बाद डीईओ ने मामले में जांच का आदेश दिया है. मालूम हो कि वीडियो वायरल होने के बाद जैसे ही मामला जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा के संज्ञान में आया तो उन्होंने मामले में प्राथमिक शिक्षा सह समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ जमाल मुस्तफा को जांच का निर्देश दिया है. सभी प्रकार की प्रतिनियुक्ति रद्द करने का निर्देश भागलपुर. जिले में किसी भी शिक्षक की प्रतिनियुक्ति गैर शिक्षण कार्य या शिक्षण कार्य के लिए अन्यत्र नहीं रहेगा. इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिले में दो चरणों में संपन्न हुई शिक्षक नियुक्ति के बाद स्कूलों में शिक्षकों की कमी नहीं है. ऐसी स्थिति में अगर कोई शिक्षक कहीं भी शैक्षणिक या गैर शैक्षणिक कार्य में प्रतिनियुक्त है तो उनकी प्रतिनियुक्ति रद की जाती है. डिग्री कॉलेजों में नहीं होगी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा भागलपुर. जिले के विभिन्न डिग्री कॉलेजों में मैट्रिक या इंटर की परीक्षा का सेंटर नहीं बनाया जाएगा. अब स्कूलों में ही मैट्रिक और इंटर की परीक्षा ली जाएगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस बाबत सभी प्रधानाध्यापकों और संबंधित लोगों को एक पत्र जारी करते हुए कहा है कि राजकीय, राजकीय कृत मध्य विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, उच्चतर माध्यमिक शिक्षण संस्थान, अनुदानित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक संस्थन तथा सीबीएसई, आईसीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाया जाना संभावित है. डीईओ ने संभावित परीक्षा केंद्र वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को शौचालय, चाहारदिवारी, पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था, उपस्कर बैंच डेक्स, विद्युत आपूर्ति के संदर्भ में जानकारी देने का निर्देश दिया है. बिना नामांकन के ही 11वीं की मासिक परीक्षा देंगे जिले के 4,000 स्टूडेंट्स
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है