Bhagalpur News: विद्यार्थियों ने लगायी गुहार – डीईओ अंकल नौंवी में हमें दूर के स्कूल में मत भेजिए
शिक्षा विभाग के कार्यालय पहुंचे बड़ी संख्या में 8वीं पास बच्चे
अपने नजदीक के हाईस्कूल में नामांकन कराने को लेकर जिले के आठवीं पास बच्चे और उनके अभिभावक लगातार शिक्षा विभाग के कार्यालय की दौड़ लगा रहे हैं. सोमवार को भी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं नौंवी कक्षा में नजदीक के विद्यालयों में नामांकन कराने को लेकर शिक्षा विभाग के कार्यालय की सहमति लेने पहुंचे. आठवीं पास विद्यार्थी कार्यालय में हर किसी को आशा भरी नजरों से देखते और नजदीक के विद्यालय में नामांकन की गुहार लगाने लगते थे. सभी छात्र – छात्राओं ने अपनी परेशानी बताते हुए डीईओ के नाम से आवेदन लिख कर पहुंचे थे. सभी ने कहा कि वे लोग डीईओ अंकल से आग्रह करते हैं कि उनलोगों को दूर के विद्यालयों में नहीं भेजा जाय. पैसा खर्च होगा और समय भी बर्बाद होगा.
पांच किलोमीटर कंझिया स्कूल कैसे जाएंगे
नाथनगर से बड़ी संख्या में छात्राएं शिक्षा विभाग कार्यालय अपने अभिभावकों के साथ पहुंचीं थीं. छात्रा शिवानी कुमारी, अंकिता कुमारी, खुशी कुमारी, न्याशा कुमारी आदि ने बताया कि उनलोगों को हाई स्कूल कंझिया में नामांकन कराने कहा जा रहा है. कंझिया उनलोगों के घर से पांच किलोमीटर दूर है. जबकि नाथनगर बालिका हाईस्कूल मात्र एक किलाेमीटर है. वे लोग वहीं पर एडमिशन कराना चाहती हैं. कुसुम का घर नया बाजार में है, उसे माेक्षदा स्कूल में एडमिशन कराने कहा जा रहा है. कुसुम का कहना है कि मोक्षदा उसके घर से दूर है जबकि वह शारदा झुनझुनवाला बालिका हाईस्कूल में नामांकन कराना चाह रही है. यह स्कूल उसके घर से महज दो से तीन सौ मीटर दूर है. बिशनपुर शिवनारायणपुर पीरपैंती की पल्लवी, कहलगांव की नंदनी, शाहकुंड के भाई बहन गौरव और गरिमा, अभिभावक अरविंद कुमार, रानीपुर नाथनगर की अदिति समेत अन्य छात्र छात्राएं नजदीक के विद्यालयों में नामांकन की इच्छा लेकर पहुंचे थे.डीईओ कार्यालय में 300 से अधिक आवेदन लंबित
नौंवी में नजदीक के विद्यालयों में नामांकन से संबंधित 300 से अधिक आवेदन लंबित है. पूर्व में आवेदन लेने की भी विधिवत व्यवस्था नहीं की गयी थी, लेकिन सोमवार से आवेदन लेने की विधिवत व्यवस्था की गयी है और छात्र – छात्राओं, अभिभावकों को रिसीविंग कॉपी भी दी जा रही थी. आवेदन लेने के बाद छात्र छात्राओं को कर्मियों द्वारा बताया जा रहा था कि उनके आवेदन पर वरीय अधिकारी विचार करेंगे फिर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.शिक्षा मंत्री ने भागलपुर में दिया था आश्वासन
भागलपुर में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा था कि वीसी के माध्यम से सभी डीईओ को निर्देश दिया गया है कि आठवीं पास छात्र – छात्राओं का एडमिशन भौगोलिक स्थिति को देखते हुए नजदीक के विद्यालय में होगा. अगर दूसरी पंचायत का विद्यालय छात्र – छात्राओं के घर से नजदीक है तो उनका एडमिशन नजदीक के विद्यालय में ही होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है