Shravani Mela 2022 : बोल बम के नारों से गुंजायमान बाबा नगरी, पट खुलते ही जलार्पण के लिए लगी कतार
राजकीय श्रावणी मेला के चौथे दिन प्रातः 04:00 बजे मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया तथा कांवरियों की कतार तड़के सुबह नेहरू पार्क तक पहुँच गयी थी. इन शिव भक्तों की गूंज से रूट लाईन गुंजायमान है और सभी कांवरिया कतारबद्ध हो बाबा का जयघोष करते हुए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं.
राजकीय श्रावणी मेला के चौथे दिन प्रातः 04:00 बजे मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया तथा कांवरियों की कतार तड़के सुबह नेहरू पार्क तक पहुँच गयी थी. इन शिव भक्तों की गूंज से रूट लाईन गुंजायमान है और सभी कांवरिया कतारबद्ध हो बाबा का जयघोष करते हुए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं. वही सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से इसकी निगरानी लगातार उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा की जा रही थी.
अर्घा के माध्यम से जलार्पण
इसके अलावे जलार्पण हेतु कतारबद्ध कांवरियों को शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क से मानसिंघी फुट ओवर ब्रीज होते हुए बाबा मंदिर के गर्भ गृह में लगे अर्घा के माध्यम से जलार्पण कराया जा रहा है. साथ ही रूट लाईन के हर प्वाइंट पर श्रद्धालुओं के सुविधा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये गये हैं.
Also Read: सिंहेश्वर नाथ का रविवार व सोमवार को अरघा से पूजा करेंगे श्रद्धालु, विभिन्न जगह से पहुंचते हैं भक्त
सोमवारी के लिए 50 हजार से अधिक कांवरिया बाबा धाम गये
सावन की पहली सोमवारी पर जलार्पण के लिए शनिवार को सुलतानगंज से 50 हजार से अधिक कांवरिया बाबा धाम गये. उत्तर वाहिनी गंगा तट पर सुबह से दोपहर तक बोल बम के जयकारे लगाते हुए अजगैवीनगरी से बाबा धाम की ओर कांवरियों के रवाना होने का सिलसिला चलता रहा. धूप कम होने के बाद दोपहर बाद फिर से कांवरियों की भीड़ देर रात तक रही. सरकारी आंकड़े के अनुसार शनिवार को 233 डाक बम (04 महिला) और 48617 सामान्य कांवरियाें ने जल उठाया.