Bhagalpur news छोटी गंगा पर पुल निर्माण की जमीन का सर्वे करना भूला विभाग

नगर पंचायत अकबरनगर की छोटी गंगा में पुल निर्माण को लेकर विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने विधानसभा में दो बार मुद्दा उठाया

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 1:16 AM
an image

डबलू, अकबरनगर

नगर पंचायत अकबरनगर की छोटी गंगा में पुल निर्माण को लेकर विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने विधानसभा में दो बार मुद्दा उठाया. यह मामला तत्कालीन पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव के पास पहुंचा. विभाग ने मंत्री के आदेश पर पुल निर्माण स्थल का जमीन सर्वे कराया. पुल का निर्माण का मामला विभाग से लेकर मंत्री तक भूल गये. यह मामला नपं अकबरनगर का है. एनएच-80 मुख्य सड़क से दसरसिया दियारा होते कोदराभिट्टा गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क निर्माण से जुड़ा मामला है. अकबरनगर एनएच-80 मुख्य सड़क से कुछ दूरी पर गंगा नदी का एक छोटी धार है, जिसमे पुल निर्माण जरूरी है. सांसद, विधायक कोटे से सड़क बनाने की मांग की गयी. बांका सांसद गिरधारी यादव, विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने स्थल निरीक्षण के दौरान बताया कि पहले पुल का निर्माण होगा, उसके बाद सड़क का निर्माण कराया जा सकता है. पुल निर्माण के बहाने जनप्रतिनिधियों ने सड़क निर्माण से पल्ला झाड़ लिया, लेकिन पुल निर्माण की कागजी प्रक्रिया शुरू हुई. विधायक ने विधानसभा में पुल निर्माण के लिए तीन बार मुद्दा उठाया. उसके बाद जमीन का सर्वे कराया गया. पुल निर्माण की मांग धीरे-धीरे ठंडे बस्ते में चली गयी. पुल निर्माण का प्रस्ताव को विभाग भूल गया. विभाग के अधिकारी का कहना है पुल निर्माण की कोई फाइल नहीं आयी है. विधायक ने मंत्री को प्रस्ताव दिया होगा, लेकिन विभाग में कोई प्रस्ताव नही आया है.

कहते हैं विधायक

अकबरनगर के छोटी गंगा पर पुल निर्माण का निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री से पुल निर्माण कराने की मांग की थी. विधानसभा में मुद्दा उठाया. मंत्री ने विभाग को निर्देश दिया कि स्थल का निरीक्षण कर प्राक्कलन तैयार करे. कुछ व्यस्त रहने से इस पर ध्यान नहीं दिया. पटना जाकर मंत्री से मिल कर काम को आगे बढ़ायेंगे. ललित नारायण मंडल, जदयू विधायक, सुलतानगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version