13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार से छह जुलाई तक आंकांक्षी प्रखंडों में शुरू होगा संपूर्णता अभियान

उपविकास आयुक्त कुमार अनुराग ने अपने कार्यालय में सोमवार को आंकांक्षी प्रखंडों में संपूर्णता अभियान की शुरुआत करने को लेकर बैठक की. इस अभियान मेें प्रसव पूर्व जांच, उच्च रक्तचाप व मधुमेह जांच, जीविका समूहों के बीच रिवाल्विंग फंड का वितरण, गर्भवती महिलाओं के बीच पोषाहार वितरण और कृषि विभाग द्वारा मिट्टी की जांच एवं मृदा कार्ड निर्गत करना शामिल है.

उपविकास आयुक्त कुमार अनुराग ने अपने कार्यालय में सोमवार को आंकांक्षी प्रखंडों में संपूर्णता अभियान की शुरुआत करने को लेकर बैठक की. इस अभियान मेें प्रसव पूर्व जांच, उच्च रक्तचाप व मधुमेह जांच, जीविका समूहों के बीच रिवाल्विंग फंड का वितरण, गर्भवती महिलाओं के बीच पोषाहार वितरण और कृषि विभाग द्वारा मिट्टी की जांच एवं मृदा कार्ड निर्गत करना शामिल है. बैठक में संबंधित प्रखंडों के बीडीओ व अन्य प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. जिला योजना पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद ने बैठक में बताया कि जिले के सभी पांच आकांक्षी प्रखंडों द्वारा अपनी कार्ययोजना पोर्टल पर अपलोड कर दी गयी है. जिला स्तर से प्रखंडों के साथ निरंतर समन्वय किया जा रहा है. आकांक्षी ब्लॉक में सबौर, पीरपैंती, सुलतानगंज, जगदीशपुर और सन्हौला शामिल हैं. पीरामल फाउंडेशन के सीनियर प्रोग्राम लीड आजाद सोहेल ने सुझाव दिया कि शुभारंभ के अवसर पर संबंधित विभाग स्टॉल लगायें और जीविका दीदी व आंगनबाड़ी केंद्रों में बैठक कर अभियान के सूचकांकों के बारे में जागरूकता फैलाएं. सभी हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली जायेगी. सहायक योजना पदाधिकारी मोनू कुमार ने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी पदाधिकारियों का सहयोग मांगा. बैठक में सिविल सर्जन अंजना कुमारी, डीपीएम मणिभूषण, ग्रामीण विकास पदाधिकारी रविश कुमार, श्रुमोना राय, निशा राय, निलेश कुमार, आइसीडीएस के जिला संयोजक अरविंद कुमार, पिरामल फाउंडेशन के गांधी फेलो कोमल साहू और प्रोग्राम लीडर विजय कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें