सांख्यिकी निदेशालय के उप निदेशक ने किया निरीक्षण

सांख्यिकी निदेशालय के उप निदेशक ने किया निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 8:58 PM

सुलतानगंज. प्रखंड के किसनपुर पंचायत में गौरीपुर मौजा सांख्यिकी निदेशालय के उप निदेशक भीम शर्मा ने गेहूं फसल कटनी का निरीक्षण किया. किसान श्रीनिवास चौधरी के खेत में गेहूं फसल कटनी का निरीक्षण के दौरान अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय पटना के उपनिदेशक ने कई जानकारी ली. बताया गया कि दस गुना पांच वर्गमीटर के क्षेत्र में सीसीई ऐप से कटनी किसान सलाहकार गुलाबी मंडल ने किया था, जिसमें हरा दाना का वजन 13 किलो 770 ग्राम प्राप्त हुआ. प्रति हेक्टेयर 27 क्विंटल 54 किलोग्राम उपज रहने का अनुमान लगाया गया. फसल कटनी में उपज दर, फसल क्षति, खाद्य नीति का निर्धारण किया जाता है. मौके पर उपनिदेशक सांख्यिकी प्रमंडल भागलपुर महेश प्रसाद, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी दुर्गेश रंजन, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी राकेश कुमार, अपर सांख्यिकी पदाधिकारी राजेश कुमार व शशि कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version