सामुदायिक भवन में फंदे से लटक कर उपमुखिया ने दी जान
नाथनगर प्रखंड के निप्स अंबै पंचायत के उपमुखिया राजीव कुमार मंडल ने फंदे से लटक कर जान दे दी. उपमुखिया राजीव सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौकीन था और इस वजह से आसपास में फेमस था.
नाथनगर प्रखंड के निप्स अंबै पंचायत के उपमुखिया राजीव कुमार मंडल ने फंदे से लटक कर जान दे दी. उपमुखिया राजीव सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौकीन था और इस वजह से आसपास में फेमस था. उप मुखिया ने रविवार की रात सामुदायिक भवन में साडी के फंदे से लटक कर जान दी. वह पत्नी व चार बच्चों के साथ सामुदायिक भवन में ही रहता था. चर्चा है कि प्रेम प्रसंग में जान दी. सामुदायिक भवन स्थित पुस्तकालय में फंदे से उतारकर परिजन उसे मायागंज ले गये थे. जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक राजीव को तीन पुत्री व एक पुत्र है, घटना के बाद परिवार वालों के बीच कोहराम मचा हुआ है. मृतक की पत्नी ने वीनिता ने बताया की रविवार को सुबह घर से निकला था और घर से कुछ ही दूरी पर स्थित पुस्तकालय में थे. जब शाम में बेटी को बुलाने के लिए भेजा तो देखा की अंदर से पुस्तकालय का दरवाजा लगा हुआ था. झांक कर देखा तो फंदे से लटका पाया. बताया गया कि देखने के काफी देर तक पुलिस को मामले की जानकारी नहीं दी गयी थी. जानकारी पाकर पुलिस जांच के लिए घटनास्थल पहुंची थी. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और घटनास्थल की जांच की. मधुसूदनपुर थानेदार सफदर अली ने बताया कि तमाम पहलुओं पर मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है