नवगछिया : लॉक डाउन के बावजूद नवगछिया नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव अपने निजी अंगरक्षक के साथ लायसेंसी हथियार के साथ घूम रहे थे. इस बाबत नवगछिया थाने में पदस्थापित सअनि फागु राम के लिखित बयान के आधार पर मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. श्री फागु राम का कहना है कि व्हाटशप पर उन्हें एक वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें बिना किसी सोसल डिस्टेंसिंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि शहर में अपने अंगरक्षक के साथ घूम रहे थे और उनके अंगरक्षक के पास उनका लाइसेंसी हथियार था. अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने इस सदर्भ में कुछ भी बोलने से इनकार किया है.
आन लाइन क्लास की शुरूआत
नवगछिया : नवगछिया में लॉक डाउन को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अनुराधा कंप्यूटर सेंटर द्वारा नि:शुल्क आनलाइन कंप्यूटर क्लाश की शुरूआत की गयी. जानकारी दी गयी कि ऑन लाइन क्लास में निश्चित समय पर दिन भर में दो बार क्लास आयोजित किया जायेगा. इस अवसर पर अभविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया, संस्था के निदेशक अरविंद कुमार, निलगेंद्र कुमार आदि अन्य भी मौजूद थे.
विनीत हत्याकांड का आरोपी डा पिंटू शर्मा गिरफ्तार
नवगछिया : इस्माइलपुर के पुलकिया निवासी विनीत कुमार यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी डा पिंटू शर्मा को इस्माइलपुर पुलिस ने कटिहार पुलिस की मदद से कटिहार जिले के कोढ़ा से गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी मिली है कि पिंटू शर्मा अपने एक संबंधी के यहां छुप कर रह रहा था. मालूम हो कि विनीत की हत्या अपराधियों ने सोमवार को भागलपुर से लौटने के क्रम में कर दी थी. इस हत्याकांड में एक आरोपी दीपक शर्मा को पुलिस ने सोमवार को ही गिरफ्तार कर लिया था. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इस्माइलपुर पुलिस सघन छापेमारी कर रही है.