बाबूपुर गांव में आग से तीन घर व दुकान से लाखों की संपत्ति राख

बाबूपुर गांव में आग से तीन घर व दुकान से लाखों की संपत्ति राख

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2024 7:33 PM

पीरपैंती. बाबूपुर गांव में काली स्थान चौक के पास शुक्रवार की देर रात अचानक आग लगने से तीन दुकान व घर का सभी सामान जल कर राख हो गया. आग की लपटें इतनी ऊंची उठ रही थी कि बुझाने को जुटी भीड़ के हौसले पस्त हो गये .आसपास कई बोरिंग व मोटर रहने के बाद भी बिजली कटी रहने से उसका लाभ नही लिया जा सका. यह गांव बिहार-झारखंड सीमा पर होने से साहिबगंज मुफस्सिल से दमकल गाड़ी आयी थी, लेकिन बिहार क्षेत्र में आग बुझाने से इंकार कर दिया, वरना नुकसान को कम किया जा सकता. मुखिया लक्ष्मण यादव, राजनारायण मंडल, मुकेश मंडल, अशोक मंडल, अंबिका पासवान, गनपत मंडल, दारासिंह मंडल ने अपने प्रयास से आग को आगे बढ़ने से रोका, जबकि पीरपैंती थाना से आयी दमकल गाड़ी ने जलने के बाद आग को ठंडा किया. अगलगी से स्व टुनटुन मंडल की गीता देवी, स्व भोला मंडल का पुत्र भोपाल मंडल व रणजीत मंडल की दुकानों व घर के लाखों रुपये की समाप्ति आग की भेंट चढ़ गयी. गीता देवी की अपने पुत्री की शादी के लिए रखी बाइक, टीवी, फ्रिज, अलमीरा, साइकिल आदि कीमती सामान के साथ पैसे, कपड़े व अन्य सामान जल गये है. घटना की जानकारी मिलने पर आरओ मनोहर कुमार, जिप उपाध्यक्ष प्रणव कुमार उर्फ पप्पू यादव व हल्का कर्मचारी रामानंद कुमार ने घटनास्थल पहुंच नुकसान का आकलन किया. जिप उपाध्यक्ष ने गर्मी के दिनों में दियारा क्षेत्र में अक्सर अगलगी की घटनाओं के मद्देनजर बाखरपुर थाना में आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ी उपलब्ध कराने की प्रशासन से मांग की व पीड़ितों को सांत्वना देकर सरकारी सहायता दिलवाने का भरोसा दिया.

Next Article

Exit mobile version