19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देव दीपावली व कार्तिक पूर्णिमा आज, दीप दान का है विशेष महत्व

देव दीपावली व कार्तिक पूर्णिमा आज, दीप दान का है विशेष महत्व

पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा को लेकर काफी भीड़ उमड़ेगी. जिसको लेकर तैयारी कर ली गयी है. इसी दिन देव दीपावली मनायी जायेगी. इस दिन गंगा में दीप दान का काफी महत्व है. पंडित संजीव झा ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है. देव दीपावली पर सारे देवी देवताओं का गंगा में बास होता है. गंगा स्नान से सारे पाप मिट जाते हैं. आज के दिन गंगा में विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना कर दीपक दान किया जाता है. भागलपुर, मुंगेर, लखीसराय, गया, जमुई, बांका आदि जिले के कई ग्रामीण इलाके से मास व्यापी कार्तिक स्नान करने वाले श्रद्धालु दीप दान व गंगा पूजन के साथ दान पुण्य करते कार्तिक महात्म को विधि-विधान के साथ संपन्न करते हैं.

महाआरती सभा के महामंत्री ने किया हर घर दो दीप जलाने की अपील

कहा जाता है कि देव दीपावली देवताओं की दिवाली है. इस दिन हर कोई अपने घर में अवश्य दीपक जलायें. जाह्नवी गंगा महाआरती सभा के महामंत्री संजीव झा ने सुलतानगंज वासियों से अपील किया है कि देव दीपावली पर शुक्रवार को दो दीपक घर पर जलायें. देवता खुश होते हैं. स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरि ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा को लेकर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर विशेष इंतजाम किया गया है.

सुलतानगंज पहुंचने लगे श्रद्धालु

कार्तिक पूर्णिमा को लेकर पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ गुरुवार शाम से ही लगने लगी है. लगभग 50 हजार से अधिक श्रद्धालु गंगा स्नान को लेकर पहुंचेंगे. पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर मुस्तैद है. बाबा अजगैवीनाथ मंदिर में भी हजारों भक्तों ने गुरुवार को पूजा-अर्चना किया. स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरि ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के पूर्व मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही. इससे पूर्व चतुर्दशी तिथि पर सैकड़ों कांवरिया गंगा जल भर कर बाबाधाम प्रस्थान किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें