गर्मी से बचाव को लेकर भगवान के शरण में जतन कर रहे भक्त
भागलपुर भीषण व जानलेवा गर्मी की चपेट में है. इससे बचाव को लेकर हरेक वर्ग के लोग व जीव-जंतु त्राहिमाम कर रहे हैं. गर्मी से बचाव को लेकर धार्मिक स्थलों, मंदिरों व घरों में लोग भगवान की शरण में हैं.
भागलपुर भीषण व जानलेवा गर्मी की चपेट में है. इससे बचाव को लेकर हरेक वर्ग के लोग व जीव-जंतु त्राहिमाम कर रहे हैं. गर्मी से बचाव को लेकर धार्मिक स्थलों, मंदिरों व घरों में लोग भगवान की शरण में हैं. कहीं हनुमान चालीसा का पाठ हाे रहा है, तो कहीं रसदार फलों का भोग लगाकर विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है, तो कहीं भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना की गयी. बूढ़ानाथ मंदिर में रसदार फलों का लगा भोग
बूढ़ानाथ मंदिर में प्रबंधक बाल्मिकी सिंह के संचालन में गुरुवार को रसदार फलों का भोग लगाया गया. उन्होंने बताया कि गर्मी से बचाव को लेकर मंदिर में एसी व पंखा की व्यवस्था की गयी. गर्मी से बचाव को लेकर भगवान काे रसदार फल आम, लीची, तरबूज, खरबूज, केला आदि का भोग लगाया गया और गर्मी का असर कम करने की कामना की गयी. पूजा में बूढ़ानाथ भक्तमंडल के चंद्रशेखर मिश्रा, मनीष दास, संतोष सिंह आदि शामिल हुए.शिवशक्ति मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ
जगन्नाथ मंदिर में हवन-पूजन
नया बाजार जगन्नाथ मंदिर में गर्मी का असर कम करने के लिए हवन-पूजन किया गया. पूजन का संचालन पंडित समीर मिश्रा, पंडित सौरभ मिश्रा आदि ने किया. बताया कि यहां गर्मी से बचाव को लेकर जगन्नाथजी को सूती वस्त्र पहनाये गये हैं. इसके अलावा पंखा लगाया गया है. रोजाना रसदार फल का भोग लगाया जाता है. अब भक्तों के लिए गर्मी असहनीय हो गयी है. ऐसे में भगवान से प्रार्थना की गयी कि गर्मी इतनी हो, जितनी लोग सहन कर सके और लोगों के जीवन के लिए उपयुक्त हो. इसके अलावा कोतवाली चौक स्थित कुपेश्वरनाथ मंदिर में पंडित विजयानंद शास्त्री के संचालन में महामृत्युंजय मंत्र का पाठ किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है