श्री कृष्ण जन्म की कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु, पूरा पंडाल जयकारों से गूंजा

जीछो दुर्गा मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा आयोजन के पांचवें व अंतिम दिन रविवार को वृंदावन से पधारीं कथा व्यास राधा किशोरी जी ने प्रवचन करते हुए कही

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 9:55 PM

व्यक्ति को अहंकार नहीं करना चाहिए, अहंकार बुद्धि और ज्ञान का हरण कर लेता है. अहंकार ही मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है. उक्त बातें जीछो दुर्गा मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा आयोजन के पांचवें व अंतिम दिन रविवार को वृंदावन से पधारीं कथा व्यास राधा किशोरी जी ने प्रवचन करते हुए कही. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का प्रसंग सुनाया. श्रीकृष्ण की जन्म कथा का प्रसंग सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे और पूरा पंडाल जयकारों से गूंज उठा.

राधा किशोरी जी ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से बृजवासियों ने मनाया. नंद बाबा ने संतान होने की खुशी में खूब धन लुटाया. सभी ब्राह्मणों को दान दिया. यहां छह महीने तक नंदोत्सव हुआ. फिर भगवान श्री कृष्ण ने पूतना का उद्धार किया. ऐसे ही आगे बढ़ते बढ़ते भोलेनाथ कृष्ण का दर्शन करने के लिए गोकुल आये और भगवान ने कई राक्षसों का उद्धार किया. मुख्य यजमान प्रवीण सिंह कुशवाहा व गायत्री सिंह थीं. इस मौके पर गीता देवी, नंदा देवी, रवि सिंह, सियाराम दास, विजय आनंद चौधरी, चंदना चौधरी, प्रशांत बनर्जी, आर्यन राज राम बिनोद सिंह, उदय नारायण सिंह आदि उपस्थित थे.

मंजूषा कार्यशाला के प्रतिभागियों को मिला टूल किट

दृष्टि विहार की ओर से रविवार को विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से मंजूषा कार्यशाला में प्रशिक्षित प्रतिभागियों के बीच रविवार को टूल किट का वितरण किया गया. इसमें आर्टिजन कार्ड व मंजूषा शिल्प बनाने में मदद मिलेगी. महिला नेत्री लक्ष्मी सिंह ने 30 प्रतिभागियों के बीच टूल किट बांटा. प्रशिक्षिका अंजना कुमारी ने नारी सशक्तीकरण को लेकर लगातार कार्यक्रम की चर्चा की. सचिव दिलीप कुमार सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया. इस मौके पर किरण राय, मीरा सिंह, कशिश, गुड्डीकुमारी, पिंकी भगत, नम्रता सिंह, रेखा सिंह, अनुराधा सिंह, घुंघरू, जूली, निभा, शीला भारती आदि उपस्थित थीं.

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने की बैठक

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन भागलपुर की ओर से रविवार को कचहरी परिसर में बैठक हुई. अध्यक्षता चंदन कर्ण ने की. राष्ट्रीय सचिव संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी के नेतृत्व में जनसंख्या नियंत्रण कानून जल्द से जल्द बनवाने एवं लागू कराने के लिए संगठन संकल्पित है. प्रदेश संगठन मंत्री मनीष कुमार दास ने भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री एवं जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में अक्तूबर माह में होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी. इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव महिला विंग कुंदन कुमारी, महिला जिला अध्यक्ष सुनीता गोस्वामी, राजकुमार सिंह प्रतीक आनंद, गौतम सिंहा, गोपीनाथ, आनंद शुक्ला, महेश प्रसाद गुप्ता, श्रवन कुमार सिंह, प्रीति श्रीवास्तव, छाया सिंह, रेखा देवी कंचन झा, पिंकी बागोरिया, प्रीतम कुमार दीपक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version