Loading election data...

नम आंखों से श्रद्धालुओं मां बम काली की दी विदाई, किया विसर्जन

नवगछिया शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मां बम काली की प्रतिमा का विसर्जन भक्ति-भाव के साथ संपन्न हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 12:05 AM

नवगछिया शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मां बम काली की प्रतिमा का विसर्जन भक्ति-भाव के साथ संपन्न हुआ. विसर्जन के दौरान धार्मिक गीतों व जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया. श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां को विदाई दी व सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद मांगा. विसर्जन को लेकर मां बम काली की प्रतिमा को भव्य रूप में रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया था. जैसे ही प्रतिमा को नगर में भ्रमण के लिए निकाला गया, नगर भक्तिमय माहौल से भर गया. श्रद्धालु माता का दर्शन कर फूल, अबीर-गुलाल से स्वागत किया. लोग घरों से निकल मां बम काली का अंतिम दर्शन किया. विसर्जन यात्रा में युवाओं व बुजुर्गों का उत्साह देखने लायक था. पंडितों ने पूजा-अर्चना व आरती की.

पुलिस की निगरानी में हुआ विसर्जन

विसर्जन यात्रा को सुचारू और सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन ने पुलिस बल की तैनाती की थी. पुलिस की निगरानी में श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्ण तरीके से मां का विसर्जन किया. नवगछिया में हर वर्ष आयोजित यह पर्व लोगों के संबंधों को मजबूत करता है. नवगछिया थाना क्षेत्र में छह जगहों पर प्रतिमा स्थापित की गयी थी. थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने बताया कि सभी प्रतिमाओं का शांतिपूर्ण ढंग से विसर्जन किया गया है. परवत्ता थाना क्षेत्र के तीन जगहों पर मां काली की प्रतिमा शांतिपूर्ण ढंग से विसर्जित की गयी. खगड़ा गांव में स्थापित मां बम काली का विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी. इधर खरीक बाजार स्थित छोटी काली मंदिर में स्थापित प्रतिमा का विसर्जन शनिवार की देर शाम हुआ. मैया के जयकारे से पूरा इलाका गूंज उठा. प्रतिमा विसर्जन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे.

जयकारे के बीच मां काली की प्रतिमा विसर्जित

नारायणपुर नवटोलिया की मां दाक्षिणेश्वरी काली की प्रतिमा का विसर्जन शनिवार की रात काली मंदिर गंगाघाट में नम आंखों से किया गया. मधुरापुर बाजार की काली व जीएन तटबंध मधुरापुर की छोटी वाम काली प्रतिमा का विसर्जन मधुरापुर गंगा जहाज घाट में हुआ. इस दौरान जय मैया, जय मां काली के उद्घोष से वातावरण भक्ति मय हो गया. भारी संख्या में महिला-पुरुष व बच्चे प्रतिमा के साथ चल रहे थे. भ्रमरपुर काली मंदिर की प्रतिमा शिव गंगा पोखर व बीरबन्ना काली मंदिर की प्रतिमा स्थानीय पोखर में विसर्जित की गयी. इस दौरान विधि व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन, जनप्रतिनिधि व समाजसेवी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version