10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News : खानकित्ता में श्री श्री 108 महारुद्र यज्ञ में परिक्रमा के लिए लगा श्रद्धालुओं का तांता

खानकित्ता में चल रहे श्री श्री 108 महारुद्र यज्ञ के आठवें दिन रविवार को हवन शुरु होते ही परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया.

खानकित्ता में चल रहे श्री श्री 108 महारुद्र यज्ञ के आठवें दिन रविवार को हवन शुरु होते ही परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया. यज्ञ स्थल पर स्थापित 51 प्रतिमाओं का पूजन श्रद्धालुओं ने किया. उमस भरी गर्मी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. यज्ञ के संरक्षक अयोध्या से पधारे अयोध्या दास शास्त्री जी महाराज की अगुवाई में यज्ञ जारी है. महाराज की अगुवाई में बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ डीआर सिंह, बीएयू के पीआरओ डॉ राजेश कुमार समेत अन्य ने यज्ञ में पूजा-अर्चना की. इस मौके पर कुलपति शास्त्री जी महाराज को अंग वस्त्र से सम्मानित कर आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर यज्ञ कमेटी के संजीत कुमार सिंह प्रशांत चंदन सहित अन्य मौजूद थे. यज्ञ परिसर मे अखंड रामधुन के व काली मंदिर परिसर में दुर्गा सप्तमी का पाठ सहित रुद्राभिषेक का कार्यक्रम जारी है. इस अवसर पर भव्य मेला का आयोजन किया गया है. क्षेत्र के लोग मेले का खूब आनंद उठा रहे हैं. सोमवार को यज्ञ का समापन होगा.

नौ दिवसीय महाविष्णु यज्ञ का हुआ समापन

श्रीरामपुर-महाशय ड्योढ़ी पुल घाट के पास चल रहे श्री श्री 1008 नौ दिवसीय महाविष्णु यज्ञ का रविवार को समापन हो गया. अंतिम दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पूर्णाहुति संपन्न होने पर सभी को खीर का प्रसाद वितरण किया गया. पंडित अभिषेक झा द्वारा मंत्रोच्चार के जयकारे से समाप्ति की घोषणा की गई.सोमवार को सभी प्रतिमाओं का शोभा यात्रा के साथ गंगा नदी में विसर्जन किया जाएगा.यज्ञ को सफल बनाने में अध्यक्ष दिनेश मंडल, सरपंच आशुतोष कुमार , प्रमोद राय, शालीग्राम साह, सचिव चंदन कुमार, कोषाध्यक्ष रामवरण कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें