भगवान श्रीकृष्ण की शोभायात्रा में पीला पताका व परिधानों में उमड़े भक्त
अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की ओर से सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हुसैनाबाद से भगवान श्रीकृष्ण की आकर्षक शोभायात्रा निकाली गयी.
अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की ओर से सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हुसैनाबाद से भगवान श्रीकृष्ण की आकर्षक शोभायात्रा निकाली गयी. पीला पताका व परिधानों के साथ शोभायात्रा में 500 यादव परिवारों समेत अन्य समाज के श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. शोभायात्रा बाल्टी कारखाना, गुड़हट्टा चौक, लोहिया पुल, स्टेशन चौक, मुख्य बाजार, खलीफाबाग चौक, घंटाघर चौक होते हुए पूरे शहर में भ्रमण करते हुए पुन: हुसैनबाद स्थित यादव विकास समिति परिसर में पूरा हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ईं सुभाषचंद्र यादव ने की, तो संचालन युवा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने किया.
जगह-जगह शोभायात्रा का फूलों की बारिश से हुआ स्वागत
शोभायात्रा में घुड़सवार, भगवान श्रीकृष्ण की झांकी, रथ के साथ सैकड़ों भक्त पीला पताका लेकर चल रहे थे. तरह-तरह के गाजे-बाजे के साथ भगवान श्रीकृष्ण की जयकारा से पूरा मार्ग गुंजायमान हो उठा. पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव, खगड़िया सांसद राजेश वर्मा के पिता हरिओम वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता कमल जायसवाल ने राधा-श्रीकृष्ण की झांकी पर फूलों की बारिश की. प्रदेश अध्यक्ष ईं अजय कुमार यादव, डिप्टी मेयर डाॅ सलाहउद्दीन अहसन ने डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. फिर शोभायात्रा कोतवाली चौक होते हुए खलीफा बाग पहुंची, जहां पर भामाशाह की मूर्ति पर माल्यार्पण, घंटाघर चौक के समीप स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.इस्कॉन के साधकों की टोली ने किया भजन-कीर्तन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है