26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बटेश्वर स्थान में बाल व्यासजी के कथा का श्रवण कर भक्ति रस में डूबे श्रद्धालु

श्री सीता राम कथा में रामायण मर्मज्ञ बाल व्यास पंडित वेदांत जी के श्रीमुख से श्रीसीता-राम कथा का अद्भुत वाचन किया

उत्तर वाहिनी गंगा तट पर स्थित बाबा बटेश्वर नाथ मंदिर परिसर में केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान, पत्नी अनुराधा खेतान की ओर आयोजित तीन दिवसीय श्री सीता राम कथा में रामायण मर्मज्ञ बाल व्यास पंडित वेदांत जी के श्रीमुख से श्रीसीता-राम कथा का अद्भुत वाचन किया. श्रावण मास में आयोजित इस भाव विभोर कर देने वाली कथा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भक्तिरस में डुबकी लगायी. 17 से 19 अगस्त तक चलने वाले इस तीन दिवसीय कथा के प्रथम दिन बाल व्यास पंडित वेदांत जी ने अपने प्रवचन के माध्यम से भगवान श्रीराम नाम की महिमा का वर्णन किया तथा मां सीता के गुणों का श्रवण उपस्थित श्रद्धालुओं को कराया. उन्होंने कहा कि इस कलयुग में अगर कोई भवसागर से पार कर सकता है, तो वह केवल प्रभु राम का नाम है. उन्होंने भगवान के जन्म का उल्लेख किया तथा कई मन मोहक भजन की प्रस्तुति कर श्रद्धालुओं को प्रभु राम की भक्ति में झूमने को विवश कर दिया. पंडाल में 10 वर्ष के बाल व्यास पंडित वेदांत जी को देखने और सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. प्रवचन शुरू होने से पूर्व तीन दिवसीय श्री सीता राम कथा के प्रवचन कार्यक्रम का उद्घाटन कहलगांव विधायक पवन यादव, राजद के राष्ट्रहस प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी, एसडीपीओ टू डॉ अर्जुन गुप्ता, पूर्व विधायक अमन कुमार, डॉ राजेश कुमार तिवारी, राजेश रंजन, त्रिभुवन शेखर झा, झुंपा सिंह, प्रदीप सिंह, प्रमोद खेतान ने संयुक्त रूप से किया. आयोजक विष्णु खेतान ने बताया कि 10 वर्ष के बाल व्यास पंडित वेदांत जी पूरे देशभर में सनातन व सांस्कृतिक संवर्धन के लिए श्रीसीता-राम एवं हनुमंत कथा का आयोजन करते हैं. वह छोटे बच्चों में जागृति लाने के लिए यह कार्य कर रहे हैं और श्रीरामचरित मानस से सारे संदर्भ प्रस्तुत करते हैं. कार्यक्रम के दौरान आसपास गांव के काफी संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें