राधा-कृष्ण का विवाह देख आनंदित हुए श्रद्धालु

नगर पंचायत अकबरनगर वार्ड चार में थाना के समीप सात दिवसीय संगीतमय भागवत कथा के दौरान राधा-कृष्ण विवाह देख श्रद्धालु आनंदित हो गये

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 1:18 AM

नगर पंचायत अकबरनगर वार्ड चार में थाना के समीप सात दिवसीय संगीतमय भागवत कथा के दौरान राधा-कृष्ण विवाह देख श्रद्धालु आनंदित हो गये. सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन हो गया. मंगलवार को बेगूसराय के सोनपुर से आये विद्या गौरव जी महाराज ने भागवत कथा का महत्व बताते हुए बताया कि कलयुग में सभी प्राणियों को भवसागर से पार कराने के लिए यह कथा का श्रवण करना चाहिए. भगवान से जुड़ने का सबसे अच्छा माध्यम लीला है. लीला कोई मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि भगवान से मिलने का एक माध्यम है. प्रभु ने बाल्य काल में लीलाएं कर दुष्टों का नाश किया था. इस दौरान रेखा देवी, कालीचरण सिंह, नवीन झा, अजय झा, पिंटू झा, पीहू रानी सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.

बहू के कहने पर बेटे ने मां का हाथ तोड़ा, घर से निकाला

थाना क्षेत्र गनगनिया पंचायत के वार्ड संख्या नौ के फतेहपुर गांव के धर्मवीर ने अपनी मां की बेरहमी से पिटाई कर हाथ तोड़ दिया. जब पिता ने विरोध किया, तो पुत्र और बहू ने घर से निकाल दिया. वृद्ध महिला जख्मी हालत में पति के साथ थाना पहुंच बेटा व पुत्रवधू की शिकायत कर सुरक्षा की गुहार लगायी. पिता बाबूलाल मंडल की पत्नी उमा देवी(65) शनिवार को दिव्यांग पति के साथ थाना पहुंच पुत्र के खिलाफ शिकायत की है. वृद्ध महिला ने बताया कि दीपावली के पूर्व कुछ समान नही देने पर पूत्र वधू ने बेटे से कहा कि मां-बाप की पिटाई कर घर से बाहर करो, नहीं तो मैं आत्महत्या कर लूंगी. पत्नी के कहने पर बेटा ने मां की बेरहमी से पिटाई कर हाथ तोड़ दिया. वृद्ध महिला ने पुलिस को बताया कि हाथ तोड़ने का विरोध किसी ने नही किया. वृद्ध महिला को चार बेटा है. घर से निकालने के बाद वृद्ध महिला न्याय के लिए भटक रही है. वृद्धा ने बताया कि सरपंच के पास आवेदन दिया. सरपंच ने बेटा को बुला कर समझौता कराया. सरपंच ने बताया कि महिला का हाथ मारपीट कर तोड़ा गया है. इलाज के लिए पैसा नहीं है. ग्राम कचहरी में आरोपित पुत्र ने मां-बाप को इलाज के लिए पैसा देने की बात कही थी, लेकिन बाद में मुकर गया. महिला को थाना पुलिस के पास भेज दिया गया है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से ली है. जख्मी महिला के आवेदन पर आवश्यक छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version