23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की प्रतीक्षा वर्षों से कर रहे थे भक्त

सनातन भागवत परिवार की ओर से शनिवार को टीएनबी कॉलेजिएट परिसर में सुबह हवन-यज्ञ हुआ, तो संध्या में भागवत कथा में भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर प्रवचन हुआ.

सनातन भागवत परिवार की ओर से शनिवार को टीएनबी कॉलेजिएट परिसर में सुबह हवन-यज्ञ हुआ, तो संध्या में भागवत कथा में भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर प्रवचन हुआ. कथावाचक नारायण दास महाराज ने कहा कि कहा कि जब भगवान ने कृष्ण जन्म लिया था, तब पृथ्वी पर ना जाने कितने जन्मों से जीव भगवान की प्रतीक्षा कर रहे थे. इसी तरह जब भगवान का जन्मोत्सव मनाया जाता है और उस जन्मोत्सव में जो भाग लेते हैं, वे कोई साधारण जीव नहीं होते. वे बहुत पुण्यात्मा होते हैं. मुख्य यजमान रंजय कुमार कुंवर थे. मीडिया प्रभारी विशाल कुमार ने बताया कि समाज कल्याण के लिए यह आयोजन कराया जा रहा है. मौके पर दयानंद कुमार, अहिल्या देवी, रंजन सिंह, निरंजन सिंह, प्रतिमा देवी एवं सनातन भागवत परिवार की ओर से सुभाष कुमार सिंह, मुनमुन मालाकार,अमित मिश्रा आदि उपस्थित थे.

बाबा श्याम की जयकारा से गुंजायमान हुआ मुख्य बाजार

शनिवार को सांवरिया सेवक ट्रस्ट की ओर से खाटू श्याम मंदिर, मंदरोजा से बाबा श्याम की निशान शोभायात्रा निकाली गयी. इसके साथ ही दो दिवसीय श्याम महोत्सव का शुभारंभ हुआ. बाबा श्याम की जयकारा से पूरा मुख्य बाजार गुंजायमान हो उठा.

शोभायात्रा कोतवाली चौक, महादेव सिनेमा, खलीफाबाग चौक, स्टेशन चौक होते हुए देवी बाबू धर्मशाला परिसर में पूरी हुई. संयोजक राजीव गर्ग ने कहा कि श्री सांवरिया सेवा ट्रस्ट का तीसरा वार्षिकोत्सव है. इस बार इस वार्षिक उत्सव को दो दिन तक मनायेंगे. दूसरे दिन रविवार को प्रातः 9:00 बजे से स्थानीय देवी बाबू धर्मशाला में श्याम बाबा का अखंड पाठ एवं संध्या सात बजे सिलीगुड़ी एवं लुधियाना के कलाकारों बाबा श्याम के भजन प्रस्तुत करेंगे. कार्यक्रम में अध्यक्ष नंदकिशोर कोठरीवाल, महासचिव आकाश गोयंका, विकास गुप्ता,अभिषेक लडिया,सिंपल शाह,रिंकी सरावगी, केशव सरावगी, आयुष केजरीवाल, मुन्ना गांधी आदि का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें