14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवपुरा कंपनी बनायेगा हवाई अड्डा का रनवे, वर्क ऑर्डर देने से पहले कागजातों की जांच शुरू

हवाई अड्डा के रनवे निर्माण के लिए एजेंसी बहाल हो गयी है.

-ठंड का मौसम बीतने के बाद शुरू होगा रनवे का निर्माण, लागत 17.80 लाख रुपये ज्यादा आयेगी -वर्क ऑर्डर जारी करने के बाद ही होगा एजेंसी के साथ एग्रीमेंट वरीय संवाददाता, भागलपुर हवाई अड्डा के रनवे निर्माण के लिए एजेंसी बहाल हो गयी है. काम सीवान की देवपुरा इंफ्रा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को मिला है और ये चयनित एजेंसी ने सभी कागजात पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर को जमा किया है. विभागीय पदाधिकारी ठेका से संबंधित कागजातों की जांच में जुट गयी है. कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि कागजातों की जांच सप्ताह भर में पूरी हो जायेगी और इसके बाद एजेंसी को वर्क ऑर्डर जारी किया जायेगा. एजेंसी के साथ एग्रीमेंट होगा. यह सभी प्रक्रिया दो-ढाई माह के अंदर पूरी की जायेगी. दरअसल, ये दो-ढाई माह ठंड का मौसम रहेगा और इसमें अलकतरा का काम उपयोगी नहीं रहता है. इस वजह से रनवे निर्माण का कार्य भी नहीं हो सकेगा. जबतक ठंड का मौसम बीतेगा, तबतक सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जायेगी. रनवे निर्माण पर 17.80 लाख ज्यादा आयेगा खर्च हवाई अड्डा के रनवे निर्माण के लिए विभाग ने करीब चार करोड़ का प्राक्कलन तैयार किया था लेकिन, अब इस निर्धारित राशि से 17.80 लाख ज्यादा खर्च होगा. इस राशि में ही रनवे के अप्रोच रोड का भी निर्माण कराया जायेगा. दरअसल, रनवे के निर्माण में मिर्जाचौकी की नहीं, बल्कि पाकुड़ की गिट्टी लगाई जायेगी. ज्यादा दूरी और हाइ क्वालिटी के मेटेरियल के शर्त पर विभाग ने लागत बढ़ायी है. इस रनवे से एयर टैक्सी उड़ाने की है योजना हवाई अड्डा के इस रनवे से ही एयर टैक्सी उड़ाने की योजना है. एयरलाइन सर्विस व एयर टैक्सी सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर जिलाधिकारी ने इस वर्ष मार्च में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजा था. यह बताया गया था भागलपुर जिला एक बहुत पुराना व बड़ा वाणिज्यिक केंद्र के साथ-साथ पर्यटन के दृष्टिकोण से विविधताओं से भरा रहा है. यहां काफी संख्या में पर्यटक आते रहते हैं. हवाई अड्डा भागलपुर से वर्तमान में कोलकाता, पटना व दिल्ली के लिए हवाई सेवा जोड़ने की जरूरत है. हालांकि, पत्र भेजने के बाद भी अब कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. जानें, रनवे निर्माण पर अबतक किस विभाग से कितनी राशि हुई है खर्च भवन निर्माण विभाग : 1.33 करोड़ रुपये बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड : 34 लाख रुपये (लाउंज) बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड : 98 लाख (चहारदीवारी) भवन निर्माण विभाग : 98 लाख रुपये (रनवे व अप्रोच रोड) स्मार्ट सिटी कंपनी : 14.10 करोड़ रुपये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें