डीजीपी का एक जुलाई को बिहपुर थाना आने का कार्यक्रम संभावित
बिहार के डीजीपी आरएस भट्ठी का एक जुलाई को बिहपुर थाना आने का कार्यक्रम संभावित है. डीजीपी बिहपुर थाना में प्रशिक्षु आइपीएस के रूप में थानाध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं
नवगछिया. बिहार के डीजीपी आरएस भट्ठी का एक जुलाई को बिहपुर थाना आने का कार्यक्रम संभावित है. डीजीपी बिहपुर थाना में प्रशिक्षु आइपीएस के रूप में थानाध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं. बिहार के नये डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी का भागलपुर से बहुत पुराना नाता है. प्रशिक्षण के दौरान उनकी यहां पोस्टिंग हुई थी. उस दौरान कई दुर्दांत अपराधियों से गांव में भय का माहौल रहता था. भट्टी ने लोगों को राहत दी थी. 1990 बैच के आइपीएस भट्टी से जुड़ी कई ऐसी कहानियां बिहार में है, जिसे फिर एक बार लोग याद कर रहे हैं. भागलपुर में उस समय कई गिरोहों का आतंक था और बिहार के नये डीजीपी तब प्रशिक्षु आइपीएस के तौर पर बिहपुर थाना में बतौर थानेदार भेजे गये. जयरामपुर में एक युवती के दुपट्टा खींचने के विवाद ने दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ था. लाइटर फाइटर पार्टी के खूनी संघर्ष में 50 से अधिक लोगों की हत्या हुई थी. एक पक्ष से कुशो कुंवर फाइटर व दूसरे पक्ष भूसी महतो थे. हत्या के डर से लोग अपने पति व बाल बच्चों को दूसरे प्रदेश कमाने के लिए भेजने लगे थे. ऐसे समय में उन्होंने बिहपुर थाना में थानाध्यक्ष के पद पर योगदान दिया था. उन्होंने इस लाइटर फाइटर के खूनी संघर्ष पर लगाम लगाया था. नवगछिया के पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने बताया कि डीजीपी आरएस भट्ठी का कार्यक्रम संभावित है. भागलपुर व बिहपुर दोनों जगह का कार्यक्रम है. अभी तिथि निर्धारित नहीं हुई है.
ब्रेकर की ठोकर से गिर कर बाइक सवार महिला जख्मी
नवगछिया कदवा थाना के मिलन चौक के पास बाबा बिसुराउत सेतु पहुंच पथ पर बने ब्रेकर के ठोकर से गिर कर बाइक सवार महिला जख्मी हो गयी. जख्मी महिला प्रतापनगर कदवा के शंकर सिंह की पत्नी श्वेता देवी है.महिला अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से नवगछिया जा रही थी. ब्रेकर से महिला बाइक से गिर पड़ी. उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया गया. कदवा थानाध्यक्ष नसीम अंसारी ने बताया कि पिछले दिनों मिलन चौक के पास सड़क दुर्घटना में बालक की मौत हो गयी थी. आक्रोशित ग्रामीणों ने पांच घंटे तक रोड जाम किया. ग्रामीणों की जिद पर मिलन चौक पर ब्रेकर बनवाया गया. अब ब्रेकर से दुर्घटना हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है