उचित मुआवजे की मांग पर रैयतों ने दिया धरना
खरीक प्रखंड की लोकमानपुर पंचायत को विजय घाट पुल से जोड़ने के लिए पहुंच पथ के निर्माण में अधिगृहित भूमि के रैयतों ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर में धरना का आयोजन किया. उनकी मांग मुआवजा निर्धारण में राजस्व लगान से कम निर्धारण को सुधार करने की थी.
खरीक प्रखंड की लोकमानपुर पंचायत को विजय घाट पुल से जोड़ने के लिए पहुंच पथ के निर्माण में अधिगृहित भूमि के रैयतों ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर में धरना का आयोजन किया. उनकी मांग मुआवजा निर्धारण में राजस्व लगान से कम निर्धारण को सुधार करने की थी. रैयतों ने बताया कि वेलोग प्रतापनगर व लोकमानपुर मौजा के रैयत हैं. उनलोगों की जमीन लोकमानपुर पंचायत को विजय घाट पुल से जोड़ने वाली परियोजना में प्रशासन द्वारा अधिग्रहित की गयी है. अधिग्रहण प्रक्रिया में भूमि अधिग्रहन कानून 2013 का पालन नहीं करने का रैयतों ने आरोप लगाया. साथ ही वर्तमान में जमीन रजिस्ट्री शुल्क से भी बहुत कम निर्धारित कर रैयत को मुआवजा लेने के लिए बाध्य किया जा रहा है. भयवश कुछ कुछ रैयतों ने मुआवजा ले भी लिया है. डीएम से रैयतों ने अनुरोध किया कि एक तिथि तय कर किसानों और किसान प्रतिनिधियों से वार्ता कर मुआवजे की विसंगति को अतिशीघ्र सुधार कर पुल चालू कराया जाये. इस मौके पर विंदेश्वरी मंडल व नरेश सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है