13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायल 112 बिहार: पहले दिन कॉल किया तो पहुंची पुलिस, अधिकतर लोगों ने कहा- बस चेक कर रहे थे…

बिहार में डायल 112 की शुरुआत हुई तो भागलपुर पुलिस को दिनभर परेशानियों का सामना करना पड़ा. 50 से अधिक कॉल आए लेकिन अधिकतर ने अपनी समस्या बताने के बदले यही कहा कि बस चेक कर रहे थे.

मिहिर,भागलपुर: दमकल विभाग ने लोगों की मदद के लिए कुछ साल पहले एक नंबर जारी किया था. सोच थी कि इस नंबर पर कॉल कर लोग आग की सूचना देंगे, लेकिन इस नंबर का भरपूर उपयोग मनचलों ने उठाया. दमकल विभाग के हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर खास कर युवा-युवतियां सीधे कहती थी दिल में आग लगी है आओं जल्दी बुझा दो. कुछ इस तरह का हाल पुलिस के साथ भी बुधवार को हुआ.

50 से अधिक नंबरों से आये कॉल

सरकार ने खास कर सुरक्षा को लेकर डायल 112 की शुरुआत की. बुधवार को पचास से ज्यादा कॉल इस नंबर पर आया, लेकिन एक भी कॉल आपराधिक घटना को लेकर नहीं था बल्कि यह जानने के लिए किया गया कि पुलिस कॉल करने के कितनी देर बाद पहुंचती है. कॉल करने वालों की माने तो एक भी पुलिस वाहन कॉल करने के 15 मिनट के अंदर नहीं पहुंची.

जाते ही लोगों ने कहा, देखे समय पर नहीं आयी पुलिस :

तातारपुर इलाके से आयी कॉल के बाद आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस. पुलिस जब जांच के बाद यहां से निकली तो कॉल करने वाला व्यक्ति सामने आ गया. नाम नहीं छापने की शर्त पर उसने कहा कि हम देखना चाहते थे की समय पर पुलिस आती है या नहीं, आप को भी दिखा दिये न पुलिस समय पर यहां भी नहीं आती है. जबकि कहा गया था कि डायल 112 की निगरानी पटना से हो रही है. खुशी इस बात की है देर से ही सही पुलिस आयी.

Also Read: कन्हैयालाल हत्याकांड उदयपुर: बिहार में मुनव्वर का खाका खंगाल रही NIA, भागलपुर पुलिस से मांगी पूरी कुंडली
एक नेटवर्क ने दिया धोखा, तो तीन ने दिया साथ :

डायल 112 पर अगर कॉल करना है तो आप को सबसे पहले अपने सिम के बारे में सोचना होगा. बुधवार को एयरटेल से कॉल इस पर नहीं लग रहा था. आइडिया, बीएसएनएल और वोडा सिम से कॉल लग रहा था. जिले में डायल 112 नंबर के 12 वाहन है.

यह तो गलत बात है, नहीं सुधरे तो खुद फंसेंगे

बुधवार सुबह से ही पुलिस को कॉल पर कॉल आ रहा था. यह देख पुलिस वालों ने भी सोचा अब ज्यादा काम सुरक्षा को लेकर होगा. कॉल आने के बाद वाहन चालक तेजी से गाड़ी लेकर निकलते चले गये. जाम से निकलते पुलिस लेट हो गयी. जब घटना स्थल पर पहुंची, तो पता चला 15 से 30 मिनट हो चुका है. जिस जगह का पता बताया गया था वहां के लोगों से पूछताछ करने में पुलिस लग गयी. किसी ने भी घटना को लेकर कोई जानकारी पुलिस को नहीं दी. पुलिस गाड़ी आगे निकल गयी.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें