लायंस क्लब ऑफ भागलपुर की डायमंड जुबली आज, तैयारी पूरी

लायंस क्लब ऑफ भागलपुर की ओर से रविवार को अध्यक्ष लायन मनीष कुमार बुचासिया के नेतृत्व में डायमंड जुबली कार्यक्रम का आयोजन आस्था गार्डेन मुंदीचक में संध्या चार बजे होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 9:44 PM

लायंस क्लब ऑफ भागलपुर की ओर से रविवार को अध्यक्ष लायन मनीष कुमार बुचासिया के नेतृत्व में डायमंड जुबली कार्यक्रम का आयोजन आस्था गार्डेन मुंदीचक में संध्या चार बजे होगा. इससे पहले कैबिनेट मीटिंग सुबह 11 बजे शुरू होगी.

अध्यक्ष ने बताया कि इस कार्यक्रम में सेवा परमो धर्म के सिद्धांत से अवगत कराया जायेगा. अब तक सेवा कार्यों के सफर की जानकारी दी जायेगी. कैबिनेट सेक्रेटरी डॉ पंकज टंडन ने बताया कि लायंस क्लब ऑफ भागलपुर की स्थापना 1961 में हुई. इसके चार्टर अध्यक्ष भागलपुर रेंज के आरक्षी उपमहानिदेशक आरएन राय थे. दो मार्च 1962 को क्लब का चार्टर बिहार के तत्कालीन राज्यपाल डॉ जाकिर हुसैन से मिलना गौरव का विषय था. 1966-67 में भागलपुर लायंस क्लब से लायन बीपी कश्यप डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निर्वाचित हुए. इसके बाद क्लब से 2005-06 में कुंज बिहारी झूनझूनवाला एवं 2012-13 में लायन विजय झूनझूनवाला ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के पद को सुशोभित कर गौरव बढ़ाया. स्थापना से आजतक लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर ने न केवल सेवा के कीर्तिमान स्थापित किए बल्कि यह क्लब आज डिस्ट्रिक्ट तीन सौ बाइस ई के प्रमुख क्लब में से एक है. एक सौ से अधिक सदस्यों का यह क्लब एक परिवार के रूप में तीन पीढ़ी के लोग मिलकर सुख दुख में एक साथ रहकर सेवा के लिए समर्पित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version