वरीय संवाददाता, भागलपुर
जिले में संचालित अवैध निजी अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई जारी है. विभाग ने मुंदीचक में अवैध रूप से संचालित मां दुर्गा पॉली क्लीनिक में कार्यरत दो चिकित्सकों पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. इनके नाम डॉ अरविंद कुमार व डॉ मितेश कुमार हैं. इससे संबंधित दिशा निर्देश सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से जारी किया है. बीते 10 दिसंबर को इस क्लीनिक में प्रसव के बाद सदर अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गयी थी. अगुवानी निवासी महिला को बिचाैलिए ने झांसे में लेकर सदर अस्पताल की बजाय अवैध क्लीनिक में प्रसव करा दिया था. प्रसव के बाद जब स्थिति बिगड़ गयी, तब बच्चे को सदर अस्पताल भेज दिया गया. लेकिन जांच के बाद बच्चा मृत पाया गया. मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी. जांच में पता चला कि इस क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है