भागलपुर : जिला कांग्रेस कमेटी ने डीजल व पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी की निंदा करते हुए कहा कि बिहार व भारत सरकार को अपना खजाना भरने के बजाय लोगों की जान बचाने व उनके जीविकोपार्जन पर ध्यान देनी चाहिए. डीजल व पेट्रोल की कीमत बढ़ाने से कोरोना वायरस से परेशान लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल की कीमत प्रतिदिन घट रही है, लेकिन भारत में डीजल एवं पेट्रोल की कीमत घटने के बजाय दिन प्रतिदिन बढ़ रही है.
मंगलवार को प्रति लीटर डीजल की कीमत में 1.84 रुपये व पेट्रोल की कीमत मे 1.78 रुपये की बढ़ोतरी हुई. मोदी सरकार ने अपने छह वर्ष के कार्यकाल में एक दर्जन से भी ज्यादा बार एक्साइज ड्यूटी बढ़ा कर डीजल एवं पेट्रोल की कीमत को आसमान पर पहुंचा दिया. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल की कीमत के अनुसार डीजल की कीमत प्रति लीटर 31 रुपये व पेट्रोल की कीमत 39.76 रुपये होनी चाहिये. डॉ अभय आनंद, संजय कुमार सिन्हा, कोमल सृष्टि, सोईन अंसारी, रवींद्र यादव व एनएसयूआइ के सदस्यों ने इस फैसले की निंदा की. डीजल एवं पेट्रोल की कीमत नहीं घटायी गयी, तो लॉकडाउन के बाद कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार के इस फैसले का सड़क से सदन तक विरोध करेगी.