13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएनबी काॅलेज राेड : कूड़े में आग लगा देने से सांस लेने में महसूस होने लगी दिक्कत

टीएनबी काॅलेज राेड में प्लांटेशन वाले कतार में ही आसपास का कूड़ा रखकर आग लगा दिया गया.

वरीय संवाददाता, भागलपुर टीएनबी काॅलेज राेड में साेमवार काे सुबह 7.45 में वन विभाग द्वारा लगाये गये प्लांटेशन वाले कतार में ही आसपास का कूड़ा रखकर आग लगा दिया गया. नाथनगर जैन मंदिर राेड में रहनेवाले एक शिक्षक ने आग लगाने की शिकायत नगर निगम प्रशासन से की है. उनका आरोप है कि आये दिन इस तरह से कूड़ेे में आग लगायी जा रही है लेकिन, निगम प्रशासन एक्शन नहीं ले रहा है. इधर, डिक्सन माेड़ स्थित कूड़े में आग लगने के बाद भी वहां कूड़ा डंप हाे रहा है. इधर, टीएनबी काॅलेज राेड में कूड़े में आग लगाने के बाद पूरे क्षेत्र में धुआं फैल गया. यहां पर रहने वाले लोगों का कहना रहा कि यहां पर कई-कई दिन तक कूड़ा नहीं उठता है. कूड़ा उठाने की बजाये उसमें आग लगा दी गयी. ऐसे में वायु प्रदूषण होने की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत महसूस होने लगी. जीरोमाइल में वीर कुंवर सिंह चौराहे का होगा सौंदर्यीकरण शहर में जीरोमाइल के पास स्थित वीर कुंवर सिंह चौराहे का अब नये सिरे से सौंदर्यीकरण कार्य कराया जायेगा. यह काम नगर निगम करायेगा. सोमवार को आर्किटेक्ट शुभलक्ष्मी व विपिन कुमार के साथ योजना शाखा के प्रभारी मो रेहान अहमद जीरोमाइल चौक पर पहुंचे और वहां की स्थिति का जायजा लिया. यहां की सड़क की चौड़ाई के साथ हर मिनट गाड़ियों के आवागमन का आकलन भी किया गया. इस पर अब सौंदर्यीकरण कार्य का एस्टीमेट तैयार किया जायेगा. वहां स्थानीय लोगों ने चौराहे के सौंदर्यीकरण कार्य के दौरान फव्वारा लगाने का सुझाव दिया. साथ ही कहा है कि यहां पर पीने के लिए पानी की व्यवस्था हो जाये तो यहां राहगीरों को काफी राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें