VIDEO: भागलपुर में जंगलेश्वर टीले की खुदाई, विक्रमशिला विश्वविद्यालय का दफन राज आ रहा बाहर!

VIDEO: भागलपुर में विक्रमशिला विश्वविद्यालय का दफन राज बाहर आ रहा है. जंगलेश्वर टीले की खुदाई का देखिए वीडियो..

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 20, 2024 4:02 PM

भागलपुर के कहलगांव प्रखंड के अंतीचक में प्राचीन विक्रमशिला महाविहार से सटे जंगलेश्वर टीले की खुदाई का काम चल रहा है. भारतीय पुरातत्व एवं सर्वेक्षण विभाग पटना की टीम आठ फरवरी से इस स्थल की खुदाई कर रही है. जैसे-जैसे खुदाई का काम आगे बढ़ रहा है. वैसे-वैसे नए-नए रहस्य सामने आ रहे हैं. जिसकी गुत्थी जांच के बाद सुलझेगी. सोमवार को खुदाई के दौरान टीम को भवन के सतहनुमा स्थल मिले हैं. मंदिर के आकार की दीवार से सटे कुछ लोहे के प्लेट के कुछ अंश मिले हैं. टीम के सदस्यों ने बताया कि इन सैंपल को हमलोग पुरातत्व विभाग के लैब में लेकर जायेगें, जिसकी जांच के बाद ही बताया जा सकता है कि इन धातुओं का रहस्य क्या है. खुदाई के दौरान कुछ छोटे-छोटे जानवरों की अस्थियां, मिट्टी से बने वस्तुओं के टुकड़े सहित जमीन के अंदर से निकले कई वस्तुओं को लैब ले जाने के लिए सैंपल संग्रहित किया गया. खुदाई में पत्थर का एक मोटा पिलर मिला है. एएसआई विभाग के जानकारों का कहना है कि जंगलेश्वर टीले में पुरावशेषो का खजाना छिपा है. खुदाई से प्राचीन विक्रमशिला महाविहार के एक नये अध्याय की खोज पूरी हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version