डिजिटल कोर्स किया गया लांच
खिरनी घाट स्थित डायट में बुधवार को दीक्षा पोर्टल के माध्यम से नये डिजिटल कोर्स को लांच किया गया.
खिरनी घाट स्थित डायट में बुधवार को दीक्षा पोर्टल के माध्यम से नये डिजिटल कोर्स को लांच किया गया. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत जिला सशक्तिकरण कार्यक्रम को लेकर डिजिटल कोर्स ””समझ के साथ धारा प्रवाह पढ़ना को लांच किया गया है डायट प्राचार्य श्रुती ने बताया कि एनसीईआरटी की गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर कोर्स तैयार किया गया है. कोर्स में नामांकन की अंतिम की तिथि 28 अगस्त तक निर्धारित थी. कोर्स को 30 सितंबर तक पूूरा किया जायेगा. उन्होंने बताया कि कोर्स तैयार करने में नेशनल अचीवमेंट सर्वे, बेस लाइन सर्वें, ऐन्युअल स्टेटस ऑफ एजुकेशन रिपोर्ट का विश्लेषण किया गया है. इससे जिले के शिक्षकों के आवश्यकता के अनुसार मददगार साबित होगा. डायट की व्याख्याता ताज शमीमा ने बताया कि एनसीईआरटी ने देशभर के डायट संस्थानों को शैक्षणिक सशक्तिकरण का केंद्र बनाया है. कोर्स को रिकार्ड समय में पूरा करने के लिए टीम के प्रयासों की सराहना की. कोर्स पिछले कोर्स की श्रृंखला का हिस्सा है, जो बच्चों में पठन कौशल को विकसित करने के साथ-साथ उनके उद्देश्यों की प्राप्ति में आने वाले बाधाओं को दूर करने में मददगार साबित होगा. बता दें कि इससे पहले डायट ने साइबर हाइजीन, खेलो बोलो भाषा सीखो व खेल खेल में पढना सीखें कोर्स को भी लांच कर चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है