महाआरती में गणमान्यों ने लिया हिस्सा
अंग सेवा समिति की ओर से बूढ़ानाथ घाट पर छठ महापर्व को लेकर गुरुवार को गंगा महाआरती का आयोजन किया गया. इसमें विधायक अजीत शर्मा, मेयर डॉ बसुंधरालाल, डिप्टी मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन, पूर्व कुलपति डॉ फारूक अली, पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव, कमल जायसवाल, अध्यक्ष अभय घोष सोनू, बंटी यादव आदि ने हिस्सा लिया.
अंग सेवा समिति की ओर से बूढ़ानाथ घाट पर छठ महापर्व को लेकर गुरुवार को गंगा महाआरती का आयोजन किया गया. इसमें विधायक अजीत शर्मा, मेयर डॉ बसुंधरालाल, डिप्टी मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन, पूर्व कुलपति डॉ फारूक अली, पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव, कमल जायसवाल, अध्यक्ष अभय घोष सोनू, बंटी यादव आदि ने हिस्सा लिया. इसी क्रम में सूर्य भगवान के प्रतिमा की पूजा की गयी. इसके बाद घाट पर आये सभी भक्तजनों में अर्घ देने के लिए दूध, अगरबत्ती और माचिस पूजन सामग्री की व्यवस्था नि:शुल्क की गयी. शारदा सिन्हा को दी श्रद्धांजलि गंगा महाआरती के बाद बिहार कोकिला शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि दी गयी. रात्रि में महाभोग व दूसरे दिन पारण के लिए दही-पेड़ा, शरबत आदि की व्यवस्था की गयी. आयोजन में अध्यक्ष अभय घोष सोनू, पार्षद संजय सिन्हा, महासचिव प्रवीण कुमार, उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, पप्पू शुक्ला, सचिव ठाकुर मोहित सिंह गप्पू, पंडित आचार्य रमेश चंद्र मिश्र, सुरेंद्र कुमार, धर्मवीर सिन्हा, संदीप सिन्हा आदि का योगदान रहा. शारदा सिन्हा के निधन पर शोकसभा
गीतकार पंकज प्रियदर्शी के भागलपुर स्थित आवास पर शुक्रवार को स्वर कोकिला शारदा सिन्हा के निधन पर देर शाम शोकसभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संगीत गुरु चेतन परदेशी ने कहा कि शारदा सिन्हा ने बिहार के लोकगीतों को उंचाई पर पहुंचाया है. उन्हीं की देन है कि आज बिहार का लोकगीतों का भंडर समृद्ध है. कार्यक्रम में मौजूद कलाकारों ने दो मिनट मौन रख कर मृत आत्मा का श्रद्धांजली दी. कार्यक्रम में अभिनेता दिलीप आनंद, गीतकार पंकज प्रियदर्शी, राकेश कुमार राजू, रंजू भाई समेत अन्य भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है