मायागंज अस्पताल में दुरुस्त होगी बिजली की जर्जर वायरिंग
प्रभात खबर ने बीते 14 दिसंबर को प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था
मायागंज अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) में जर्जर बिजली के तार में हो रहे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की घटना थम नहीं रही है. वहीं अग्निशमन विभाग की ओर से किये गये फायर ऑडिट में भी आग से सुरक्षा की कोई ठोस व्यवस्था नहीं मिली. इस समस्या को लेकर प्रभात खबर ने बीते 14 दिसंबर को प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने जरूरी कदम उठाना शुरू किया. वहीं पूरे मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुदृढ करने के लिए टेंडर का प्रकाशन किया. टेंडर फाइनल होने के बाद मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के जर्जर तार व उपकरण को हटाया जायेगा. वहीं नये सिरे वायरिंग करायी जायेगी. यहां वायरिंग काफी पुरानी है. जबकि इसी वायरिंग पर अस्पताल के मशीन, एसी व अन्य बिजली उपकरणों का लोड है. अधिक लोड के कारण आये दिन अस्पताल के मेन स्विच बोर्ड में आग लगती रहती है. बीते दिनों मेडिकल कॉलेज परिसर में शाॅर्टसर्किट के कारण आग लगने से कई फ्रिज समेत दवाइयां व केमिकल जलकर राख हो गये थे. कुछ भवनों का एक हिस्सा धुंए से काला हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है