बढ़ते जलस्तर से टूटने के कगार पर सड़क का जर्जर पुल

गंगा के बढ़ते जलस्तर से दियारा के कई गांवों में जानेवाली सड़क पर पानी बहने से लोगों को आवागमन प्रभावित हो रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 1:35 AM

गंगा के बढ़ते जलस्तर से प्रखंड मुख्यालय से दियारा के कई गांवों में जानेवाली सड़क पर पानी बहने से लोगों को आवागमन प्रभावित हो रहा है. पहले से बाखरपुर होकर बाबूपुर जानेवाली मुख्य सड़क पर चौखंडी के पास जर्जर पुल कभी भी जमींदोज होने से इंकार नहीं किया जा सकता है. पुल की स्थिति देखते हुए विभाग की ओर से पुल से बड़े वाहनों के आवागमन पर पूर्व में ही रोक लगाने व बायपास सड़क बनाने का निर्देश दिया था, लेकिन बरसात से पहले बायपास नही बन सका. वाहनों का आवागमन चालू है. पुल के नीचे से तेजी से पानी के बहाव से पुल कभी भी टूट सकता है व आवागमन चालू रहने से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. बाखरपुर(पु)पंचायत के सरपंच राजेश साह ने उक्त पुल के पास निगरानी के लिए किसी को पदस्थापित करने की मांग की है. पीरपैंती बाजार के दरगाह होकर सिमाना, चटइयां,बकिया जानेवाली सड़क पर रशीदपुर के पास घुटनों तक पानी बह रहा है. वहां पानी का भंवरा बन गया है, जो काफी खतरनाक साबित हो सकता है. सड़क के किनारे बने भंवरा में अपनी मवेशियों को लेकर ऊंची जगह की तलाश में जाने वाले पशुपालक कभी भी गहरे पानी में जा सकते हैं. मुखिया पवन यादव व समाजसेवी कुंदन यादव ने प्रशासन से उस स्थल पर सड़क के किनारे बांस बल्ले से बेरिकेडिंग करवाने की मांग की है, ताकि राहगीरों को सतर्क किया जा सके. खवासपुर जानेवाली सड़क पर कालीप्रसाद के पास पुल के ऊपर से पानी के हो रहे बहाव से राहगीर भयभीत हैं.

गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 89 सेंटीमीटर ऊपर

गंगा के जलस्तर घटने का दौर जारी है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार प्रति दो घंटा में एक सेंटीमीटर घटत के साथ रविवार की शाम 6:00 बजे तक 31.98 मीटर पर जा पहुंचा है, जो खतरे के निशान से 89 सेंटीमीटर ऊपर है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा के जलस्तर घटने की संभावना व्यक्त की गयी है. कहलगांव प्रखंड के विभिन्न पंचायत के दर्जनों गांवों के सैकड़ों घरों में बाढ़ का पानी घुसा है. धीमी रफ्तार से पानी निकलने लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version