सुलतानगंज में पर्व को लेकर जर्जर पथ की होगी मरम्मत

छठ को लेकर नप के जर्जर पथ की मरम्मत को लेकर नप ईओ ने पत्र निर्गत किया है

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 11:21 PM

दीपावली, काली पूजा व महापर्व छठ को लेकर नप के जर्जर पथ की मरम्मत को लेकर नप ईओ मृत्युंजय कुमार ने पत्र निर्गत कर कनीय अभियंता को निर्देशित किया है. मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि पर्व त्योहार पर मुख्य मार्ग से हजारों पैदल व छोटे वाहनों का आवागमन होता है. पथ की मरम्मत व समतलीकरण का कार्य पर्व के पूर्व कर लिया जायेगा. ईओ ने जेई को स्थलीय जांच कर व्यय का आकलन कर प्रतिवेदन मांगा है. चिह्नित पथ को पर्व के पूर्व मरम्मत करना आवश्यक है. प्रस्तावित पथ पर विगत पांच वर्षों में किसी विभाग या नगर परिषद सुलतानगंज की ओर से कार्य कराया गया है या नहीं, यह भी ध्यान रखाना है. जनहित में जर्जर पथ की मरम्मत करने का निर्देश दिया गया है.

सुरक्षित घाट बनाने का निर्देश

मुख्य पार्षद ने गंगा घाट पर दीपावली के पूर्व बांस बैरिकेडिंग कर सुरक्षित घाट बनाने का निर्देश दिया है, ताकि दीपावली के बाद श्रद्धालुओं की काफी भीड़ गंगा स्नान को पहुंचती है. साफ-सफाई को लेकर हर वार्ड में बेहतर स्वच्छता बनाये रखने का निर्देश दिया गया है.

छठ पर्व तक चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का संचालन को लेकर नगर विकास व आवास विभाग के उप सचिव ने कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र भेजा है. स्वच्छता पदाधिकारी अमित भगत ने बताया कि छठ महापर्व तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जायेगा. छठ पर्व के दौरान सभी घाटों पर हस्ताक्षर अभियान, स्वच्छता की शपथ को लेकर प्रोत्साहित करने, विसर्जन के लिए एक अलग स्थान निर्धारण करने का निर्देश दिया है. पूर्व वार्ड पार्षद के सहयोग से सभी वार्ड में वार्ड सभा कर स्वच्छता की शपथ दिलवाने का निर्देश दिया गया है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत विद्यालय स्वच्छता, एक पत्र अभिभावक के नाम, नेकी की दीवार, पूजा पंडाल अवार्ड सहित कई गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version